प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सुरेश सज्जनहार, आकाश खन्ना, गौरव सेठ, विशाल अग्रवाल, सरदार राजबीर सिंह, गोलू अमृत, चेतन नागपाल, भूपेंद्र सिंह, हर्ष कंसल, मनीष, टोनी अरोरा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
मेरठ। सदर आबूलेन की समस्याओं को लेकर आबूलेन व्यापार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी से उनके कैंप कार्यालय पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आबूलेन क्षेत्र में उत्पन्न हो रही व्यापारिक समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। व्यापारियों ने विशेष रूप से आबूलेन पर अनावश्यक रूप से बनाए गए डिवाइडर का विरोध करते हुए बताया कि इसके कारण सड़क के दोनों ओर की पार्किंग व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। पार्किंग के अभाव में ग्राहकों की आवागमन बाधित हो रही है, जिससे स्थानीय व्यापार अत्यंत प्रभावित हो रहा है। यह डिवाइडर प्रशासन की एकतरफा और व्यापार-विरोधी सोच का परिणाम है। इसके अलावा उन्होंने सेंट्रल पार्किंग की पुन: व्यवस्था सहित अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन सांसद को सौंपा। डा. वाजपेयी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सुरेश सज्जनहार, आकाश खन्ना, गौरव सेठ, विशाल अग्रवाल, सरदार राजबीर सिंह, गोलू अमृत, चेतन नागपाल, भूपेंद्र सिंह, हर्ष कंसल, मनीष, टोनी अरोरा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने डा. वाजपेयी का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की कि जल्द ही आबूलेन की व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा।
तो क्या बगैर फायर एनओसी हुआ था नक्शा पास