हिजाब पहन कर इंग्लिश में शपथ

हिजाब पहन कर इंग्लिश में शपथ
Share

हिजाब पहन कर इंग्लिश में शपथ,

MEERUT,  सूरजकुंड स्थित महापौर कैंप कार्यालय पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने वार्ड नंबर 76 की पार्षद कहकशा जीशान शाहिद अब्बासी को शपथ दिलाई, शपथ ग्रहण में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, मुख्य नगर लेखा परीक्षक,  हाजी मोहम्मद शाहिद अब्बासी,  सलीम मलिक,  रंजन शर्मा,  राजीव गुप्ता,  कहकशा जीशान शाहिद अब्बासी जिनकी education MA English, MA Education,B.Ed. ,MBA in HRM है/ नगर निगम मेरठ के इतिहास में किसी बुरखानसीन खातून ने हिजाब पहन कर इंग्लिश में शपथ ली और सभी अधिकारीगणों, महापौर ,निगम प्रशासन और निगम के सभी पार्षदगणों  का इंग्लिश में शुक्रिया अदा किया/

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *