अफसरों के रवैये से खिन्न हैं व्यापारी, शासन के निर्देश हैं इसलिए हर माह नहीं तो इस साल में आठ बार तो उद्योग बंधु की बैठक प्रशासन ने बुलायी ही है। उद्योग बंधु की बैठकें भी हो रही हैं और जिन व्यापारियों को इसमें न्योता दिया जाता है वो प्रशासन की इस बैठक में शामिल भी होते हैं। शहर के तमाम समस्याओं को भी बैठक में उठाया जाता है, लेकिन बड़ा सवाल कि जो समस्याएं उठायी जा रही हैं उनमें से कितनी ऐसी हैं जिनका समाधान हो रहा है। सुनने में तो यहां तक आया है कि जब समस्याओं के आगे घुटने टेक दिए जाते हैं तो अधिकारी उन समस्याओं को ऐजेंडा से बाहर ही करा देते हैं। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन किया गया। व्यापार बंधु बैठक की अध्यक्षता एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने की। डीसी जीएसटी विभाग विक्रमजीत सिंह सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति मेरठ के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने डिग्गी चौक से लेकर आबू नाले तक गढ़ रोड पर दोनों और नाला निर्माण किए जाने के लिए अनुरोध किया। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने नेहरू रोड स्थित संजीवनी कार पार्किंग में अधिवक्ताओं व आम जनता के लिए सुलभ शौचालय बनाए जाने हेतु कहा ,साथ ही निकाय चुनाव के ना होने पर पुलिस द्वारा शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया को स्थगित किया जाने के लिए कहा। विष्णु दत्त पराशर ने जीआईसी इंटर कॉलेज के सामने बने खो-खो को हटाकर व्यवस्थित पार्किंग बनाने के लिए कहा। इस मौके पर आर्यव्रत अस्पताल द्वारा खुले में छोड़े जा रहे शौच की समस्या को लेकर डॉ मलय शर्मा मौजूद रहे उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल द्वारा एसटीपी प्लांट की स्थापना की गई है जिसकी जांच कराई जा सकती है। अकरम गाजी ने हापुड़ अड्डा चौराहे पर अनुकूल रोशनी की व्यवस्था तथा चौराहे के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने पर जोर दिया । विनोद त्यागी ने बेगम ब्रिज के निकट मथुरा पैलेस में तनेजा फुटवेयर द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध दुकानों के ध्वस्तीकरण के लिए मांग की। एमडीए अधिकारी ने अवगत कराया कि 29 दिसंबर को ध्वस्तीकरण किए जाने की योजना बनाई गई थी जो पुलिस के ना मिलने के चलते स्थगित कर दी गई थी। पुलिस की व्यवस्था होने पर तनेजा फुटवेयर द्वारा बनाए गए अनाधिकृत दुकान को तोड़ा जाएगा। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ,महामंत्री विपुल सिंघल, अकरम गाजी, रजनीश रंजन, विनोद त्यागी, डॉ मलय शर्मा सहित अन्य व्यापारी मौजूद।