कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटे अफसर, मेरठ पुलिस प्रशासन ने कांवड यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर आज एसएसपी ने महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने बताया कि कांवड यात्रा से शुरू होने से पहले सभी सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में उन स्थानों तथा लोगों को चिन्हित किया जाएगा जहां पूर्व में यात्रा के दौरान बवाल हो चुके हैं। जहां-जहां भी पहले किसी भी बात को लेकर यात्रा के दौरान कोई घटना हुई वहां सुरक्षा के पुख्ता व अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे। संबंधित थाना प्रभारियों को कहा है कि जो भी लोग इन घटनाओं में लिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ जिन धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं उन मुकदमों का क्या स्टेटस है तथा इनमें लिप्त लोग क्या कर रहे हैं इसको लेकर भी अपडेट रहने को कहा गया है। कांवड यात्रा से पहले बकरा ईद का पर्व है। अनुमान है कि बकरा ईद का पर्व 16 या 16 जून को पड़ सकता है। उसके मद्देनजर भी शासन की मंशा के अनुसार कार्रवाई व तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस प्रशासन का पूरा प्रयास है कि कांवड़ यात्रा व उससे पहले पड़ने वाले त्यौहार शांति पूर्व निपटें। कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस के स्तर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पूर्व में कांवड़ यात्रा के दौरान जो सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं उनकी भी समीक्षा की गई है। साथ ही संभावित तैयारियों को लेकर भी एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है।