पत्नी पर डाला खोलता तेल-तीसरी शादी का विरोध,
महिलाओं के लिए पुलिस के तमाम मिशन और जागरूकता के कामों व कार्यक्रमों के बाद भी महिलाएं असुरक्षित ही हैं। इंचौली थाना क्षेत्र में एक शख्स से अपनी तीसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी पर खोलता हुआ तेल डाल दिया। पीड़िता मंगलवार को जख्मी व जली हुई अवस्था में पुलिस कार्यालय पहुंची और एसएसपी से मदद की गुहार लगायी। पीड़िता ने बताया कि उसने किसी प्रकार वहां से जली हुई अवस्था में ही भागकर जान बचायी। वर्ना उसको पति उसको मार डालता। महिला के परिजनों ने इंचौली थाने में तहरीर दी आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के खत्ता रोड की रहने वाली बेबी की शादी इंचौली के वसीम से हुई थी। वसीम की ये दूसरी शादी थी। पहली पत्नी को उसने छोड़ दिया था। एसएसपी आॅफिस पहुंची बेबी का कहना है कि ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करते हैं। पति उसको छोड़कर तीसरी शादी करना चाहता है। 16 नवंबर को पति और ससुराल वालों ने उसे जलाने के लिए गर्म तेल डाल दिया। वह किसी तरह शोर मचाकर वहां से भागी और लोगों को बताया। जिसके बाद घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। बेबी का कहना है कि इंचौली पुलिस से शिकायत की लेकिन उनका कहना है कि ब्रह्मपुरी थाने में जाइए। बेबी ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला का छोटा बच्चा भी है।
पत्नी पर डाला खोलता तेल-तीसरी शादी का विरोध
![पत्नी पर डाला खोलता तेल-तीसरी शादी का विरोध](https://newstracker24.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-19-at-22.13.03.jpeg)