या हुसैन की सदाओं संग मोहर्रम का जुलूस

या हुसैन की सदाओं संग मोहर्रम का जुलूस
Share

या हुसैन की सदाओं संग मोहर्रम का जुलूस,

मोहर्रम की 7 तारीख को अब्दुल्लापुर में एक बड़ा कदीमी जुलूस निकाला गया जिसमें इमाम हुसैन का जुल्जना और अलम बरामद हुआ जुलूस इमामबाड़ा कोर्ट से शुरू हुआ और बुनियाद चौक से होता हुआ मोहल्ला बाजार और मोहल्ला गढ़ी से होता हुआ मोहल्ला कोर्ट में आकर संपन्न हुआ जुलूस में सभी आजादार काले कपड़े पहने हुए नजर आए जुलूस में मातमदारों ने मातम किया और उन्होंने नोहा पड़े जुलूस में रोशन अब्बास, कमर आलम, मिसम नकवी , अम्मार जैदी,जामिन ,ताजदार ,आदि लोगों ने नोहे पड़े जुलूस में लोगों के लिए जगह-जगह इमाम हुसैन के नाम से पानी की और शरबत की सबील भी लगाई गई और अब्दुल्लापुर में मोहर्रम की 7 तारीख का जुलूस बड़ा ही पवित्र जुलूस माना जाता है इस दिन मोहल्ला बाजार में स्थित मस्जिद के अंदर बने इमामबारगाह में जुल्जना जाता है जो की एक अपने आप में सुर्खियों में रहता है जुलूस के दौरान आजादारो ने जंजीर का मातम भी किया जुलूस की निगरानी को देखते हुए प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था जिसमें एसपी देहात कमलेश बहादुर एसपी क्राइम अनित कुमार,सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला, सीओ ट्रैफिक, सीओ क्राइम,समेत अन्य थानों की फोर्स और काफी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा वही शिया समाज ने मेरठ पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेरठ पुलिस प्रशासन ने जुलूस को निकलवाने में हमारा बहुत अहम सहयोग किया रजाकार कमेटी की तरफ से शौकत अली, सरफराज अली,रजा अहमद,मोहम्मद आमिर ,सैयद फैजी ,शाकिर जैदी ,मंसूर ,नादिर, फैसल, जॉन, रेहबर अली, जैगम अली, जिया अब्बास,सिब्ते अब्बास, तसदुक हुसैन, हिलाल आदि लोगों का सहयोग रहा।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *