नॉन स्टॉप सप्लाई बनाए रखने के आदेश

नॉन स्टॉप सप्लाई बनाए रखने के आदेश
Share

नॉन स्टॉप सप्लाई बनाए रखने के आदेश,
मेरठ / इस साल दीपावली समेत तमाम पर्व पर जमकर रौशनी कीजिए। एमडी पावार ईशा दुहन ने नॉन स्टॉप सप्लाई बनाए रखने के आदेश किए हैं। इसके लिए बड़े स्तर पर काम भी चल रहा है। धनतेरस, दीपावली, भाई दूज आदि त्योहारों पर सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाऐगी। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसी भी प्रकार के ब्रेक-डाउन या विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की सूचना प्राप्त होने पर, व्यवधान को प्राथमिकता पर ठीक कराया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ताओं को बिजलीघर के निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी को बिजलीघर पर उपस्थित रहने एवं पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की पूर्व में ही व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं जिससे कि ब्रेकडाउन होने पर तत्काल अटेण्ड कर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पश्चिमांचल डिस्कॉम द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये दिनांक 14 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक अनुरक्षण माह के तहत प्री-वेन्टिव मेटेनेन्स का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। अनुरक्षण के तहत वितरण ट्रांसफार्मर एवं पावर ट्रांसफार्मर की प्री-वेन्टिव मेन्टीनेन्स, लोड बैलेन्सिंग, ओवर लोडिंग की जाँच आॅनसाइट अनुरक्षण का कार्य कराया जा रहा है। अनुरक्षण में पेड की टहनियों की कटाई छटाई के कार्य, ट्रांसफार्मर एवं उनके प्रोटेक्शन की जाँच, अधिक ट्रिपिंग वाले क्षेत्रों को चिन्हित करना, एल०टी० लाईनो, मिटरिंग यूनिट आदि का निरीक्षण कर, वांछित अनुरक्षण के कार्य, मौके पर किये जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को त्योहारों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करायी जा सके।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति से संबंधित जनपदवार नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी भी सहायता/समाधान हेतु जनपदवार स्थापित नियंत्रण कक्ष में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जनपद का नाम मोबाईल नम्बर

मेरठ:- 9193330312

बागपत:- 9193330171

गाजियाबाद:- 9193320115

बुलन्दशहर:- 9193302137

हापुड:- 9193319903

सहारनपुर:- 9193330422

मुजफ्फरनगर:- 9193331304

शामली:- 9193330951

मुरादाबाद:- 9193300109

सम्भल:- 9193300411

रामपुर:- 9193300636

अमरोहा:- 9193331320

बिजनौर:- 9193331426

गौतमबुद्धनगर:- 0120-2970431

यदि किसी उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण जनपद स्थित नियंत्रण कक्ष द्वारा नहीं होता है तो वह डिस्कॉम मुख्यालय, मेरठ पर स्थित नियंत्रण कक्ष मोबाईल नं0 9412749213 एवं विद्युत हैल्प लाईन नं0 1912 तथा निगम के टोल फ्री नं0 18001803002 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *