पीएसी का ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड-एफआईआर
44वीं वाहिनी पीएसी में मल्टी स्टोरी बैरक बनाने का दिया था ठेका
झारखंड के बोकारों की फर्म को जून 2022 में पूर्ण करना था निविदा कार्य
मेरठ/ हापुड़ रोड स्थित पीएसी की 44वीं वाहिनी के लिए मल्टी स्टोरी बैरक बनाने के काम लेने वाले ठेकेदार के खिलाफ अधिशासी अभियंता निर्माण खंड मनोज कुमार की तहरीर पर थाना लोहिया नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झारखंडा के जिला बोकारों सासाराम स्थित मैसर्स कमल कुमार जैन को हापुड़ रोड स्थित 44वी वाहिनी पीएसी में 200 कर्मियों के लिए बहुमंजिला बैरक निर्माण का ठेका दिया गया था। अनुबंध के अनुसार 29 दिसंबर 2020 से कार्य शुरू होने के बाद यह कार्य 28 जून 2022 तक निपटाया जाना था। लेकिन ठेकेदार अनुबंध की शर्तों के मुताबिक कार्य नहीं करा रहा था। उसको कई बार कार्य स्थल पर ही लिखित व मौखिक चेतावनी भी दी गयी। अंतिम नोटिस देने के साथ ही उसको ब्लैकलिस्टेड किए जाने की संस्तुति उच्च पदस्थ अधिकारियों को भेजी गई है। इसके बाद भी ठेकेदार पर कोई असर नजर नहीं आय। वह लगातार कार्य के प्रति शिथिलता बरता रहा। इतना ही नहीं उक्त ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई अमल में लायी गयी है। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता की तहरीर के आधार पर पुलिस लोहिया नगर पुलिस ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।