पहलवान बेटियों के अपमान पर चुप्पी क्यों, RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित सिंह जाखड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे भाजपा द्वारा बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट देने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है। वे राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों से आहत थे। इसीलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। रोहित सिंह जाखड़ ने कहा है कि जो कौम का नहीं हो सकता, वह देश का भी नहीं हो सकता है। तमाम जाट नेताओं ने रोहित जाखड़ के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने सच का साथ दिया और हिम्मत से काम लिया। कांग्रेस के बड़े जाट नेता चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि 750 किसानों की मोदी सरकार के खिलाफ चलाए गए आंदोलन के दौरान मौत हो जाना, उस पर सरकार का सवाल पूछने पर यह कहना कि कोई डाटा नहीं है, इससे पता चलता है कि मोदी सरकार किसानों के प्रति कितनी असहणशील है। उस पर तुर्रा यह कि जयंत चौधरी का भाजपा से हाथ मिला लेना। जयंत चौधरी बताएं कि वो जिन 750 किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हो गयी उनके परिवारों के साथ या फिर जिनकी वजह से यह मौतें हुई है उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि देश की पहलवान बेटियाें का अपमान भी शायद जयंत भूल गए हैं। फिर पहलवान बेटियों के भी अपमान पर चुप्पी साध लेंगे। ऐसा सत्ता सुख किस काम का जो व्यक्ति समाज के काम ना आ सके।