मोबाइल से पाकिस्तानी मंसूबों का पर्दाफाश

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

हरियाणा के पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट नोमान इलाही के मोबाइल ने उसके देश के खिलाफ मंसूबों की पोल खोल कर रख दी है। उसके मोबाइल से देश के खिलाफ सीमा पार से की जा रहीं साजिशों का भी भांडा फूट गया है। इनके मंसूबे बेहद खतरनाक थे। पाकिस्तान के इस शातिर को लेकर पुलिस टीम शामली के कैराना पहुंची। कैराना कस्बे का पहले से पाकिस्तानी आतंकवादियों से कनेक्शन रहा है नोमान के रूप में उसने नई कड़ी जुड़ गयी है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि उसको ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए श्रीनगर भेजने की थी तैयारी नोमान को पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे कि उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत श्रीनगर जाए। उसके मोबाइल की व्हाट्सएप चैट में यह प्लान सामने आया है। मोबाइल चैट कहा गया है कि उसे श्रीनगर जाकर सेना की तैनाती, मूवमेंट और गतिविधियों की जानकारी साझा करनी है। बदले में मोटी रकम का लालच दिया गया था। शामली के कैराना का मूल निवासी नोमान आठवीं पास है लेकिन वह सोशल मीडिया एक्सपर्ट है। अब उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत खुफिया जानकारियां देने का टास्क मिला था। ISI Agent Noman: कभी आम दिखने वाला युवक 28 वर्ष का नोमान इलाही अब सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है। कैराना के बाजार बेगमपुरा निवासी नौमान इलाही को पानीपत पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते हुए गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ देशद्रोह और खुफिया राज साझा करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वह पिछले दो साल से भारत की खुफिया जानकारियां  आईएसआई को भेज रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत अब उसे श्रीनगर जाने का टास्क दिया गया था। हालांकि इसमें वह कामयाब नहीं हो सका और देश की खुफिया एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे, पानीपत की CIA फर्स्ट यूनिट दो गाड़ियों में नोमान को लेकर कैराना पहुंची। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में मकान का ताला खुलवाया गया और घंटों तलाशी चली। तलाशी के दौरान कई अलग-अलग लोगों के पासपोर्ट, संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद हुए, जिन्हें टीम अपने साथ ले गई। गली में भीड़ जमा हो गई, लोग हैरान थे कि उनके बीच पाकिस्तान का जासूस रह रहा था।

दमदार कैमरे के साथ आ रहा है iPhone 17

अफसरों की बातें किताबी और दावे हवाई

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes