प्रधान अध्यापकों की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी

प्रधान अध्यापकों की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी
Share

प्रधान अध्यापकों की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी,  बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा  मेरठ के सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में प्रधान अध्यापकों की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी कराई गई। शुभारंभ सीडीओ शशांक चौधरी ने किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। सीडीओ  उत्साहवर्धन करते हुए विकास क्षेत्र मेरठ ग्रामीण के उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में स्थित विज्ञान प्रयोगशाला ( आधारशिला) के बारे में जानकारी दी व सभी प्रधानाध्यापकों को अपने छात्र छात्राओं को वहां जाने के लिए प्रेरित किया गया। आधारशिला विज्ञान प्रयोगशाला में कक्षा 6 से 8 तक की पुस्तकों में से टॉपिक लिए गए हैं एवं उन्हीं से संबंधित मॉडल इस प्रयोगशाला में स्थापित किए गए हैं। विद्यालयों को इनोवेटिव तरीकों से पढ़ाने के लिए निर्देशित किया एवं अपने विद्यालयों में ऐसे नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे छात्र-छात्राएं ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सकें। सीडीओ ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय के कार्य को करने के लिए भी प्रोत्साहित किय। सीडीओ द्वारा किसी समस्या का समाधान ना मिलने की दशा में 10:00 से 12:00 बजे का समय दिया गया। साथ ही हर घर तिरंगा शासनादेश के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में केजीबीवी खरखौदा की छात्राओं द्वारा झांसी की रानी के नाटक का मंचन किया गया व कालंद सरूरपुर की टीम के विद्यार्थियों द्वारा ऊदा देवी नाटक पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में दो वर्गों के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय व उत्कृष्ट विद्यालय के आधार पर प्रत्येक विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा चयनित प्रधानाध्यापकों को सम्मानित करते हुए सीडीओ महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। जिला समन्वयक निर्माण श्री हरेंद्र शर्मा जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्री विपिन कुमार एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती रश्मि अहलावत का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विनीता सिवास द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर तमाम प्रधानाध्यापकों में खासा उत्साह नजर आया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *