मेरठ/ तोपखाना इलाके में शनिवार देर शाम की गई फायरिंग का पुलिस ने रविवार को क्राइम सीन क्रिएट किया। फायरिंग के फरार आरोपी तक पहुंचने के लिए उसकी माता, पिता व पत्नी तथा एक मासूम बच्चे व अन्य एक रिश्तेदार को उठा लिया है। देर शाम मां व मासूम समेत पत्नी को महिला थाना भेज दिया है। परिजनों के उठाए जाने के बाद देर रात आदर्श, उसका साला शुभम व एक अन्य साथी विकास ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि पीड़ित पर भी पांच मुकदमें पहले से दर्ज हैं और पुलिस इसकी हिस्ट्रीशीट खोल सकती है जिस बात को लेकर फायरिंग की यह घटना हुई है उसमें सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक ने मूल वापसी की शर्त पर समझौता करा दिया था, लेकिन यह समझौता माना नहीं गया। कभी प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर काम करने वाले प्रॉपर्टी डीलर अक्षय शर्मा व पार्टनर आदर्श चौधरी के बीच चल रहे विवाद से जुड़ा है। जिसके चलते लालकुर्ती थाना के तोपखाना में फायरिंग की घटना अंजाम दी गयी।
पीड़ित पर भी पांच मुकदमें पहले से दर्ज हैं और पुलिस इसकी हिस्ट्रीशीट खोल सकती है जिस बात को लेकर फायरिंग की यह घटना हुई है उसमें सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक ने मूल वापसी की शर्त पर समझौता करा दिया
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर लालकुर्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की रविवार को क्राइम सीन क्रिएट किया गया। वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी का कहना है कि दोनों साझेदारों में 50 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अक्षय शर्मा और आदर्श चौधरी ने गंगानगर स्थित आरपीजी हाईट्स के पास श्रीश्याम प्रॉपर्टी के नाम से आॅफिस बना रखा है। नगली ईशा इंचौली निवासी अक्षय का 50 लाख रुपये का विवाद चल रहा है। शुक्रवार दोपहर आदर्श अपने पिता पुष्पेंद्र के साथ अपने कार्यालय पर जा रहा था। आरोप है कि डिवाइडर रोड पर अक्षय ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। आदर्श और पुष्पेंद्र ने अपना रास्ता बदल लिया और वह एक सुनसान इलाके में जाकर छिप गए। इसके बाद अक्षय अपने साथियों के साथ आॅफिस पहुंचा और तोड़फोड़ कर दी। इस मामले की शिकायत आदर्श ने गंगानगर थाने में अक्षय और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ की। अक्षय पर दो लाख रुपये नकदी, कुछ जमीन के पेपर ले जाने का भी आरोप लगाकर तहरीर दी। शनिवार को अक्षय अपनी थार में सवार होकर तोपखाना की तरफ जा रहा था। आदर्श शनिवार शाम सात बजे साथियों के साथ पहुंचा और अक्षय पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अक्षय बाल-बाल बच गया। थार के शीशे भी चकनाचूर हो गए। 50 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर अक्षय और आदर्श की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। कुछ का कहना है कि मामला करीब सत्तर लाख की प्रॉपर्टी के लेनेदेन से जुड़ा है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने खूब गुदगुदाया
पिता होमगार्ड बेटा मोबाइल चोर, अरेस्ट
दो दिन तक होती रही चोरी बेखर रही पुलिस
जनता की परेशानी से नुमाइंदे बे खबर