परिवार कल्याण समिति की बैठक, मेरठ के एल एल आर एम मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी परिवार कल्याण समिति के द्वारा मीटिंग आहुत की गयी जिसमे प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता, डॉ सुभाष सिंह, डॉ सीमा जैन प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ ललिता चौधरी प्रोफ़ेसर फिजियोलॉजी विभाग, वरिष्ठ मातृका शर्ली भंडारी एवं मातृका श्री मति मंजू उपस्थित रहे जिसमे कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं ने भाग लिया एवम् अपनी समस्यों को बताया जिसके समाधान उपस्थित फैकल्टी मेम्बर्स और अतिविशिष्ठ सदस्यों द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सहायक महिलाओं के द्वारा उनके सुझाव सुझाये गये। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के कुलशन निर्देशन में मेडिकल प्रशासन की ओर से आयोजित इस बैठक में महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया गया। इस दौरान जो सुझाव आए हैं उन पर मंथन किया जाएगा। डा. वीडी पांडेय ने बताया कि इस दौरान बहुत महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं। सभी ने अपनी बात को रखा। उन्होंने बताया कि तमाम सुझावों पर काम किया जाएगा। इससे महिला सशक्तिकरण को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा। इससे सभी लाभान्वित होंगे। मेडिकल प्रशासन महिला सशक्तिकरण के लिए पूर्व में भी अनेक कार्य कर चुका है। यह प्रयास निरंतर जारी हैं ताकि महिलाओं को समाज में अधिक सशक्त किया जा सके। शर्ली भंडारी के सुझावों की सभी ने सराहना की।