पायल को गिफ्ट में महादेव के नंदी

पायल को गिफ्ट में महादेव के नंदी
Share

पायल को गिफ्ट में महादेव के नंदी, ओम अन्नपूर्णा परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट मेरठ की अध्यक्ष पायल राहुल जैन को सावन से पूर्व महादेव भगवान शंकर ने नंदी महाराज बतौर गिफ्ट दिए हैं। सामाजिक सरोकारों खासतौर से जिन्होंने गरीब बेटियों की शादी को अपना शगल बना लिया है, जो पर्यावरण संरक्षण के तमाम तरीकों पर काम करती हैं तथा वृक्षारोपण व सेव वाटर अभियान अपने बूते पर चलाती हैं उन्होंने नंदी महाराज का गिफ्ट कैसे मिला, इसकी इसका भी खुलासा किया। पायल ने बताया कि जिस मंदिर में वह पूजा अर्चना को जाती हैं वहां प्रतिष्ठित नंदी महाराज की प्रतिमा कुछ खंड़ित हो गयी थी। मंदिर के पुजारी ने उनका ध्यान इस ओर दिलाया और दूसरी प्रतिमा का आग्रह किया। किसी कार्य से पायल मुरादाबाद गयी थीं, वहां से जब लौट रही थीं तो उन्होंने अपनी कार ब्रजघाट पर यह सोचकर रूकवा ली कि गर्मी का मौसम है और गंगा स्नान करने के उपरांत मेरठ चलेंगे। स्नान से पहले उन्होंने नौका विहार किया। पायल बताती हैं कि जब वह नौका विहार कर रही थीं और बीच धारा उनकी नाव थी तभी उन्हें गहरे जल में नंदी महाराज की प्रतिमा जल के साथ बहती नजर आयी। उन्हें यकीन नहीं हुआ। नाव वाले को बताया तो उसने कहा कि शायद खंडित हो गयी होगी किसी ने प्रवाहित कर दी। पायल के आग्रह पर नाव वाले ने नंदी प्रतिमा काे गहरे जल से निकाला। लेकिन हैरानी तो इस बात की कि प्रतिमा कहीं से भी खंड़ित नहीं थी। वह पूर्ण प्रतिमा है। पायल ने जब प्रतिमा को हाथ में लेकर माथे से लगाया तभी उन्हें मंदिर के पुजारी की बात का ध्यान आ गया जिन्होंने मंदिर के लिए मंदिर की प्रतिमा का आग्रह किया था। पायल ने प्रतिमा को गंगा जल में अच्छे से स्नान कराया। नाव में ही पूजा की। नंदी प्रतिमा को महादेव का सावन गिफ्ट मानते हुए साथ मेरठ ले आयीं और पहले सोमवार को मंदिर में विधिविधान से प्राण प्रतिष्ठा भी करा दी। पहले सावन पर  पूजा व महादेव पार्वती के साथ पायल जैन ने सेल्फी भी ली।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *