पायल ने की गरीबों की मदद, रोटरी क्लब मेरठ स्वाभिमान की अध्यक्ष पायल राहुल जैन ने समाज के कमजोर व गरीब वर्ग के लोगों के लिए अनूठा काम किया है। जिसकी सभी ओर सराहना की जा रही है। उन्होंने गरीबों के लिए मोतियाबिंद का निशुल्क आपरेशन, भोजन, चश्मा व आने जाने तक की व्यवस्था की है। पायल राहुल जैन ने एक दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में ऐसे गरीबों को चिन्हित किया जो मोतियाबिंद की बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन पैसा न होने की वजह आपरेशन नहीं करा पा रहे थे, ऐसे लोगों को वह बस से लेकर गयीं और तमाम व्यवस्थाएं अपनी ओर से करायीं। इससे पूर्व उन्होंने एक गौवंश का अंतिम संस्कार कराया था। यूं कहने को गौवंश की रक्षा के नाम पर तमाम लोग अपनी दुकानें चला रहे हैं लेकिन जब वाकई किसी गौवंश की मदद की जरूरत होती है तब पायल राहुल जैन जैसे ही आगे आते हैं। पिछले दिनों उन्होंने दो पिल्लों का भी अंतिम संस्कार कराया था। समाज के ऐसे ही करूणामयी कामों की वजह से पायल का नाम सामाजिक सरोकारों व मदद के लिए काफी जाना जाता है। पायल राहुल जैन ने रोटरी क्लब से जुड़कर रोटरी स्वाभिमान की जब से जिम्मेदारी संभाली है तब से यह क्लब समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए इस प्रकार के क्लबों के बीच अपनी अलग ही पहचान बना चुका है। मेरठ स्वाभिमान का नाम सबसे ज्यादा सेवा भाव करने वाले क्लबों के तौर पर पूरी तरह से स्थापित हो चुका है।