रोहटा में शांति समिति की बैठक

रोहटा में शांति समिति की बैठक
Share

रोहटा में शांति समिति की बैठक,

मेरठ के  रोहटा  स्थित थाना प्रांगण में मंगलवार को आगामी त्योहारों को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठ कर शांति समिति की बैठक का आहूत की गई। हालांकि थाना प्रभारी क्षेत्र के गांवों से गणमान्यों की संख्या नही बढ़ा पाये। नाममात्र के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई।
रमजान माह के साथ-साथ आगामी सप्ताह में होली व दुलंडी के साथ ईद का पर्व मनाये जाने है। जिसके चलते क्षेत्र में सभी पर्व शांति पूर्ण सपन्न हो जाये इसके लिए मंगलवार को रोहटा थाना में थानाध्यक्ष नीरज कुमार बघेल ने क्षेत्र की किनौनी, पूठ, कल्याणपुर तथा रोहटा सहित चार पुलिस चौकी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। लेकिन तय समय पर थाने में गणमान्य की भीड़ नही दिखाई दी।
वहीं थाने में पहुंचे गणमान्य लोगों के बीच थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व के दौरान क्षेत्र में असामाजिक तत्वों अफवाह फैला देते है। जिसको कतई बर्दास्त् नही किया जायेगा। हाेली पर्व पर हुडदंग करने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी। गांव में कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। वहीं स्रप्रीम कोर्ट के आदेश पर धार्मिक स्थलों से मंदिर मस्जिद से कोई भी साउंड बजाने पर कार्रवाही की जायेगी। इस मौके पर कपिल मीरपुर, सुधीर राणा, अरूण, नजाकत उर्फ गोटी, जमील, डा. शैलेन्द्र प्रताप, अनिल पांडेय, वीरपाल, सिंह, सचिन सांगवान, अरविंद आदि मौजूद रहे।

नारंगपुर में शिविर

रोहटा : विकास खंड के गांव नारंगपुर में चलाए जा रहे रासेयो शिविर के छठे दिवस पर स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वयं सेवक ओर सेविकाओं ने गांव में सफाई कार्य कराया।
रासना स्थित एसएसएसएस कॉलेज द्वारा चलाये जा रहे रासेयो शिविर में स्वच्छता अभियान में शिविर स्थल से गांव के मुख्य मार्गों पर सफाई कार्य कराया। वहीं दूसरे सत्र में सुरक्षा कोर में भूकंप, बाढ़, अग्निकांड, सड़क दुर्घटनाओं जैसी आपदाओं में आपता स्थितियों से निपटने की जानकारी दी। वहीं प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत सीपीआर, रक्तस्राव रोकने, जलने का उपचार, हड्डी टूटने पर सहायता देने की तकनीको के बारे में बताया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी हरमीत सिंह ने किया।  इस मौके पर डॉ मेघाराज सिंह, राजेन्द्र, दीपक आदि मौजूद रहे।

भारत स्काउट गाइड़ शिविर

रोहटा : सरूरपुर स्थित एसजीपीजी कॉलेज के द्धारा चलाए जा रहे भारत स्काउट गाइड़ शिविर के दूसरे दिन भारत स्काउट व गाइड में प्रशिक्षिका पूनम चौधरी द्धारा शिविरार्थीयों को फ्लेग सेरेमनी, कलर पार्टी, स्काउट गाइड के खेल, स्काउट गाइड का इतिहास की जानकारी देते हुए गांठे बन्धन तथा टैन्ट के समान की जानकारी दी। इस दौरान रेंजर्स लीडर डा. नीरज कुमारी तथा डा. अनिता अनीता ने किया। अवधेश कुमार, डा. जितेन्द्र कुमार मिश्रा, आर्यन सूयवंशी, प्रशान्त कुमार शर्मा, श्रुति बंसल, प्रतिभा, खुशी आदि मौजूद रहे।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *