लोग हुए एक दूसरे के खून के प्यासे

लोग हुए एक दूसरे के खून के प्यासे
Share

लोग हुए एक दूसरे के खून के प्यासे, मेरठ
रिठानी में मामूली सी कहासुनी को लेकर शुरू हुअ विवाद खूनी संघर्ष व मारकाट में तब्दील हो गया। लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हुआ गए। झगड़े की शुरूआत छोटी सी बात को लेकर हुई थी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। परतापुर के रिठानी में बीती रात मामूली विवाद के बाद शनिवार सुबह दोबारा भिड़त हो गई। लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। एक दर्जन युवकों ने साईकिल रिपेयर करने वाले मिस्त्री व उसके रिश्तेदारों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी जान से मारने की घमकी देते हुए भाग निकले पुलिस ने घायलों को मडिकल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकडने के प्रयास में जुटी है।
रिठानी स्थित घोपला मोड के पास आंबेडकर नगर निवासी सुभाष सिंह की साईकिल रिपेयर की दुकान है। शुक्रवार रात सुभाष रिक्शे में सामान लेकर घर जा रहा था। गली के बाहर निखिल पुत्र सुरेंद्र अपनी बाइक लेकर खडा था। सुभाष ने निखिल से बाइक हटाने को कहा निखिल के बाइक न हटाने पर दोनों में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। जिसके बाद कालोनी के लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराकर घर भेज दिया। शनिवार सुबह सुभाष अपने भतीजे अभिषेक और हिमांशु के साथ दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान निखिल, आकाश पुत्र बिजेंद्र, दिपांशु पुत्र बिजेंद्र,सुशांत पुत्र सुनील सहित एक दर्जन युवक दुकान पर पहुंचे और बलकटी,कुल्हाडी,पंच व डंडों से तीनों पर हमला बोल दिया। युवकों ने दुकान में तोडफोड करते हुए तीनों कोे बेहरहमी से पीटा। हमले में सुभाष के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहौश हो गया जबकि भतीजे अभिषेक और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान दिल्ली रोड पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाडी का सायरण सुनकार आरोपी हथियार लहराते हुए भाग गए। पुलिस कर्मियों ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन कोई पकड में नही आ सका। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को मेडिकल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी सुभाष गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *