पीड़ित मासूम से मिले आप नेता

पीड़ित मासूम से मिले आप नेता
Share

पीड़ित मासूम से मिले आप नेता, जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता जिसने शोहदों के खौफ के चलते पढ़ाई छोड़ दी है, उससे मिलने को मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता मिलने को खरखौदा पहुंचे। आम आदमी पार्टी की महिला विंग की सीनियर नेता जूही त्यागी ने बताया कि पार्टी के  राज्य सभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार मेरठ से आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल खरखोदा जाकर पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मिला जो पिछले कुछ दिनों से एक लड़के जो उन्ही के मोहल्ले का रहने वाला है उनसे परेशान है लड़का देड साल से लड़की को परेशान करता है धमकाता है उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है जिसकी वजह से लड़की ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया की अभी तक भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है उनकी F I R तक नही लिखी गई है बच्ची देड साल से स्कूल छोड़ कर घर बैठी है पूरा घर भय के माहौल में जी रहा है जबकि आरोपी लड़का खुला घूम रहा है। जिस पर उन्हें कार्यवाही करवाने व पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया व ससपी से मिलकर समस्या का समाधान करनवाने का आश्वासन दिया गया।मेरठ से प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन निर्माण प्रभारी डॉ सचिन शर्मा, जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, सह संगठन निर्माण प्रभारी जिला मेरठ डॉ गुरमिन्दर सिंह, जी एस राजवंशी, जिला अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जूही त्यागी, दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी ओम दत्त त्यागी, किठोर विधानसभा प्रत्याशी राहुल चौधरी, जिला महासचिव गौहर रजा सिद्धिकी रहे। जुही त्यागी ने बताया कि खरखौदा की घटना बेहद शर्मनाक है। उससे भी ज्यादा शर्मनाक इस मामले में पुलिस का रवैया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी शीघ्र ही इस मामले में आला पुलिस अधिकारियों से मिलेंगी। इसके अलावा खरखौदा में पीड़िता से मिलने के बाद एक रिपोर्ट भी तैयार की गयी है। उस रिपोर्ट को राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भेज दिया गया है। उनकी पार्टी पीड़िता को हर हाल में इंसाफ दिलाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *