पिंकिश ने बेटियों को किया जागरूक

पिंकिश ने बेटियों को किया जागरूक
Share

पिंकिश ने बेटियों को किया जागरूक, पिंकिश फाउंडेशन पिछले सात वर्षों से मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति स्कूली छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने में सतत् सक्रिय है। अपने इन्ही प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए पिंकिश ने P&G Whisper के साथ मिलकर प्रोजेक्ट किशोरी लॉन्च किया जिसके अंतर्गत मेरठ, बागपत, बुलंदशहर और हापुड के सरकारी स्कूलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर 600 जागरूकता सेशंस किए जा रहे है। यह अपने में एक अनूठा और प्रबल प्रयास है। इसी कड़ी में किशोरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पिंकिश ने मेरठ के परीक्षितगढ़, रोहता और राजपुरा ब्लॉक के गांव और स्कूलों में इन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मासिक धर्म जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया। सभी किरदारों ने अपने अभिनय से सेनेटरी पैड और उसकी उपयोगिता को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया। महिलाओं और छात्राओं की आंखों में उस समय शर्म नहीं बल्कि आत्मविश्वास जाग उठा। माहवारी से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान पाकर सभी काफी खुश थे। स्कूल की अध्यापिकाओं और प्रिंसिपल ने भी इस पहल की काफी सराहना की और बराबर सहयोग दिया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पिंकिश फाउंडेशन का मकसद उन सभी स्कूली छात्राओं और महिलाओ तक पहुंचना तक पहुंचना है जो अज्ञानता और अंधविश्वास के चलते मासिक धर्म जैसी कुदरती प्रक्रिया से असहज हो जाती है। मेरठ में इस कार्यक्रम को लागू करवाने में पिंकिश फाउंडेशन की मेरठ ब्रांच की लीडर राजरानी शर्मा और किशोरी प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट मैनेजर पूनम राणा का भरपूर सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *