शिखर शाखा की पूल पार्टी] मेरठ। भारत विकास परिषद शिखर शाखा की ओर से जून की इस भयंकर तपती गर्मी से राहत पाने के लिए शिखर परिवार ने जून माह की सभा सूरज प्रकाश जयंती एवं मैंगो पूल पार्टी के रूप में Heavens Garden mawana road पर आयोजित की गई। सभा को सफल बनाने में श्री पंकज कंसल, डॉक्टर आलोक शर्मा, श्री आलोक बंसल, श्री मनोज गोयल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री देवेश चौधरी, श्री जी एम सिंघल, श्रीमती रेनू कंसल, श्रीमती कुसुम बंसल श्रीमती दीपा अग्रवाल श्रीमती बॉबी गोयल श्रीमती रेखा सिंघल श्रीमती बसंती रविचंद्रन आदि का सहयोग रहा। यह जानकारी आलोक बंसल सचिव मेरठ शिखर शाखा ने दी।