पितृों के नाम पीपल व नीम के पौधे रोपे, अपने पितृों को समर्पित करते हुए शनिवार को नीम, पीपल व बट वृक्ष के पौधे रोपे। साथ ही इन पौधे के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। यह महान कार्यपर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब मेरठ द्वारा पित्र अमावस्या के अवसर पर नीम, पीपल व वट के पौधे लगाए गए। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया नीम , पीपल व वट के वृक्षों को त्रिवेणी कहा जाता है। पितृपक्ष में त्रिवेणी लगाने से पित्र दोष दूर होता है पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। पितृपक्ष में त्रिवेणी लगाने का विशेष धार्मिक महत्व है। समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा नीम पीपल और वट वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं। इस मौके पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, आर के गोयल आदि उपस्थित रहे। विपुल सिंहल ने कहा कि इन दिनों पितृों के तर्पण के लिए हिन्दुओं में दान पुण्य व ब्राह्मणों को भोजन आदि कराया जाता है, यदि अपने पितृों के नाम पर सभी लोग छायादार वृक्ष लगाएं तो इससे बेहतर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता।