हिन्दी में काम करने का संकल्प

हिन्दी में काम करने का संकल्प
Share

हिन्दी में काम करने का संकल्प,

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही समीक्षा बैठक में हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने का लिया गया संकल्प

बिना संकोच हिन्दी में कार्य करने की शुरूआत करें – राजिंदर कुमार, अपर महानिदेशक व विभागाध्यक्ष एवं अध्यक्ष, नराकास

लखनऊ। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र, अलीगंज, लखनऊ में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2), की वर्ष 2024 की प्रथम छमाही समीक्षा बैठक में हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने का सकल्प लिया गया। सदस्य कार्यालयों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने हिंदी में कार्य करने के लिए एकजुटता दिखाई। बैठक में 44 सदस्य कार्योलयों के लगभग एक सौ पदाधिकारी ने हिस्सा लिया जिसमें बड़ी संख्या में विभागअध्यक्ष और कार्यालय प्रमुख और हिंदी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राजिंदर कुमार, अपर महानिदेशक व विभागाध्यक्ष एवं अध्यक्ष, नराकास (कार्यालय-2), लखनऊ ने हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने का आवाहन करते हुए कहा कि हिंदी बहुत ही सरल और लचीली भाषा है जिसमें काम करना बेहद आसान होता है, सिर्फ हमें संकोच छोड़कर हिंदी में कार्य करने की पहल करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा की हमें संकोच छोड़कर हिंदी में कार्य की शुरुआत करनी चाहिए। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, गाजियाबाद से श्री अजय चौधरी, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग ने इस समीक्षा बैठक में बताया की बहुतसे कार्यालय हिंदी में कार्य तो करते हैं लेकिन रीपोर्ट में आंकड़े सही और उचित तरीके से नहीं भरते जिसके कारण उनका प्रदर्शन काफी नीचे रह जाता है, इसलिए हिंदी में कार्य करने के साथ साथ उसका सही प्रदर्शन भी आवश्यक है। बैठक में श्री ओम प्रकाश, निदेशक व राजभाषा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, नराकास (कार्यालय-2), लखनऊ द्वारा सभी सदस्य कार्यालयों की राजभाषा से संबंधित छमाही प्रगति रिपोर्टों के आंकड़ों की समीक्षा को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात हिंदी गृह पत्रिका प्रकाशित करने वाले कार्यालयों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया और राजभाषा के कार्यान्वयन में धारा 3(3), राजभाषा नियम-5 का पूर्णत: अनुपालन और हिंदी कार्यशालाओं तथा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों आदि के वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूर्ण करने वाले कार्यालयों को स्मृति चिन्ह (शील्ड) से पुरस्कृत किया गया। श्री अजय चौधरी, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग ने अधिकारयों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर लोगों के जिज्ञासा को शांत किया । अध्यक्ष महोदय द्वारा इन कार्यालयों की सराहना की गई और जो कार्यालय लक्ष्य प्राप्ति से थोड़ा दूर हैं उन सभी कार्यालयों से वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्य के अनुरूप कार्यालय में राजभाषा हिंदी की उत्तरोत्तर वृद्धि और प्रयोग करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने हेतु आग्रह किया गया। उन्होंने नराकास (का. 2) के सदस्यों कार्यालयों की सामूहिक पत्रिका प्रकाशित करने का प्रस्ताव भी रखा जिसका सभी सदस्य कार्यालयों ने स्वागत किया । उन्होंने अवगत कराया कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा क्रियान्वयन के लिए नराकास (कार्यालय-2) अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक का समापन हुआ ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *