पीएम करेंगे अस्पताल का भूमि पूजन,
मेरठ ² पीएम मोदी 29 अक्तूबर को कंकरखेड़ा मार्शल पिच के बन कर तैयार कर्मचारी राज्य बीमा (ईएआई) अस्पताल का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। अस्पताल का निर्माण कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर होगा और इसकी अनुमानित लागत 148 करोड़ रुपये है। दरअसल सांसद अरुण गोविल ने ही पीएम मोदी से इसके लिए आग्रह किया था। इससे पूर्व पिछले माह सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखकर अस्पताल के भूमि पूजन के शीघ्र आयोजन का अनुरोध किया था। सांसद के पत्र के बाद विभागीय स्तर पर कार्यवाही हुई, जिसके बाद प्रधानमंत्री को वर्चुअल भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया। प्रधानमंत्री ने 29 अक्तूबर को कार्यक्रम निर्धारित किया। शुक्रवार की शाम को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नोएडा स्थित निदेशक नरेंद्र मोहन ओझा और स्थानीय कार्यालय के प्रबंधक नीरज गुप्ता ने सांसद अरुण गोविल से भेंट कर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम के निमंत्रण से अवगत कराया। इस अवसर पर सांसद ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अस्पताल श्रमिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करेगा।