चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस अलर्ट

चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस अलर्ट
Share

चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस अलर्ट,

मेरठ/चाइनीज मांझे को लेकर लोगों की जान जाने व गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद पुलिस ने पूरे शहर में हाईअलर्ट कर दिया है। शुक्रवार की शाम को पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में चाइनीज मांझे को लेकर विशेष अभियान चलाया। चाइनीज मांझा बेचने व खरीदने वालों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी पुलिस ने दी है।
कई गंवा चुके हैं जान
चाइनीज मांझे से हादसे हो रहे हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है और काफी लोग घायल हो चुके हैं। यह हालात लोगों को डराने लगे हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं अगला शिकार वह न बन जाएं।
शहजाद सैफी साबित हो रहे संकट मोचन
जाकिर कालोनी निवासी जाली गेट का काम करने वाले शहजाद सैफी भी कुछ दिन पहले ऐसे ही एक हादसे का शिकार होने से बच गए। उसके बाद उन्होंने चाइनीज मांझे से लोगों को बचाने की ठान ली और वह संकट मोचन साबित भी हो रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी और अपनी बाइक के लिए सुरक्षा कवच तैयार कर लिया। अभी तक वह परिवार की दर्जनभर बाइक व स्कूटी में इस तार को लगा चुके हैं। उन्होंने यह तार तैयार किया है, जिसे कोई भी अपने वाहन में लगवा सकता है।
केवल 50 रुपए का खर्चा
शहजाद का कहना है कि कुछ दिन पहले मेडिकल क्षेत्र में सुहेल नाम के युवक की चाइनीज मांझे से मौत हो गई। एक पल में जिंदगी खत्म हो गई। इसी तरह का वाकिया शाहजहांपुर में सिपाही के साथ हुआ और एक हंसता खिलखिलाता परिवार उजड़ गया। कई और हादसे हुए जिन्होंने दिल दहला दिया। इसी को देखते हुए उन्होंने तार का नुस्खा तैयार किया है, जिसे 50 रुपये में लगवाया जा सकता है। एक बार यह तार बाइक के हैंडल पर फिट हो जाएगा तो सड़क पर अचानक चाइनीज मांझा सामने आने पर राइडर को नुकसान नहीं होगा। करीब पौने दो मीटर लंबा और तीन सूत मोटा यह तार आसानी से चाइनीज मांझे का मुकाबला करेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *