26 सितंबर को पुलिस प्रमुख का घेराव, मेरठ / भाकियू तोमर ने 26 सितंबर को सूबे के पुलिस प्रमुख के घेराव का एलान किया है। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा संगठन के मोदीपुरम स्थित जिला कार्यालय पर हुई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के मुद्दे और जरूरी कार्यों को अनदेखा किया जा रहा है। सभा में सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस कार्या प्रणाली को लेकर आयीं। किसान नेताओं ने कहाकि सबसे ज्यादा शौषण पुलिस, बिजली और तहसील विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिस पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो गयी है और किसानों पर आये दिन फर्जी मुकदमे दर्ज किया जा रहा रहें है। भाकियू (तोमर) के चीफ चौधरी संजीव तोमर ने ऐलान किया है कि 26 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर का काफिला लखनऊ की ओर कूच करेगा और किसान ट्रेन से उतर कर सीधा पुलिस मुख्यालय डीजीपी आॅफिस कि और जायेंगे और किसानों कि समस्याओं का समाधान कराया जाऐगा,
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मेरठ ओमवीर सिह, तौसीफ सैफी नाजीम पवन त्यागी,अजय त्यागी एहसान सैफी, दीपक तोमर, चौ. नरेंद्र गुर्जर, प्रमोद गुर्जर, मौ.आकिल, नाजिम कामिल, रहीस सैफी नदीम नौशाद राणा आदि काफी कार्यकर्ता काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
@Back Home