मौत के मांझे पर पुलिस का पहरा.
नोटिस-आन लाइन ट्रेडिंग पर पहरा,
दुकानदारों को नोटिस, आन लाइन ट्रेडिंग पर पहरा
बच्चों ने चाइनीज मांझे से उड़ाई पतंग तो पिता पर एफआईआर, छापे जारी
मेरठ/चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत व होमगार्ड तथा दो साल की मासूम के गंभीर रूप से घायल होने के बाद चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस कोई ढिलाई को तैयार नहीं। जनपद भर में थाना पुलिस की मार्फत पतंग मांझा बेचने वालों को नोटिस थामा कर बताया गया है कि चाइनीज मांझे का भंडारन व बिक्री पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि यदि कोई चाइनीज मांझे का भंडार करता है या चोरी छिपे बेच रहा है उसकी सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसके अलावा चाइनीज मांझे के आॅन लाइन कारोबार पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। जिस सोशल मीडिया के जिन प्लेटफार्म पर चाइनीज मांझे की बिक्री की खबर है, पुलिस ने उनकी निगरानी शुरू कर दी है।
दुकानदारों से पुलिस के साथ सहयोग का आग्रह किया गया है।
छापों का बाजार पर आसर
चाइनीज मांझे की धरपकड़ के लिए मारे जा रहे पुलिस के छापों का बाजार पर भी असर नजर आ रहा है। सदर बाजार थाना के चूड़ी मौहल्ला में पतंग मांझा की दुकान पर जहां इन दिनों भारी भीड़ हुआ करती थी, वहां पहले जैसी रौनक नहीं है। कमोवेश यही स्थिति पतंग मांझे के मुख्य बाजार खैरनगर में नजर आती है। इसके अलावा गोला कुंआ और दूसरे प्रमुख बाजार जहां पतंग मांझे का बडेÞ स्तर पर काम है, वहां भी पुलिस के छापों के साइड इफैक्ट नजर आ रहे हैं। कुछ दुकानदारों ने तो बाकायदा स्टीकर चस्पा कर लिए हैं जिन पर लिखा है कि यहां चाइनीज मांझा ना मांगे।
बच्चे की गलती पर पिता का सजा
पतंगबाजी में चाइनीज मांझे की वजह से हो रहे जानलेवा हादसों के चलते पुलिस ने अब और सख्त कदम उठाए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि जहां-जहां पारंपरिक रूप से अधिक पतंगबाजी होती है, वहां पुलिस कर्मी छतों पर चैकिंग करेंगे। यदि कोई चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाता पाया गया तो उसके पिता या अन्य परिवार में जो भी बड़ा होगा उसके खिलाफ लिखा पढ़ी की जाएगी। पुलिस का प्रयास है कि चाइनीज मांझे की डिमांग खत्म कर दी जाए। इसके लिए स्कूलों से भी मदद व सहयोग का आग्रह किया गया है। बच्चों के संदेश दिया गया है कि चाइनीज मांझा प्रयोग ना करें। इसकी वजह से बेवजह जान जा रही हैं। लोग जख्मी हो रही हैं। चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान में पुलिस कुछ बच्चों की भी मदद की बात कह रही है। इन बच्चों के जरिये उन तक पहुंंचा जाएगाा जो चाइनीज मांझा बेच रहे हैं या चाइनीज मांझे से पतंगबाजी करेंगे।
वर्जन
चाइनीज मांझे से हादसों के बाद शुरू किया गया अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी दशा में चाइनीज मांझा बिकने नहीं दिया जाएग। आयुष विक्रम सिंह-एसपी सिटी