मजार पर पुलिस का पहरा-मूर्ति रखने वालों की तलाश , मेरठ
रोहटा रोड स्थित मजार पर प्रतिमा रखे जाने के बाद वहां पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। मूर्ति रखने वालों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मूर्ति रखे जाने के बाद वहां पूजा अर्चना को पहुंचे खुद को बजरंग दल से जुड़ा बताने वाले एक नेता को भी पुलिस ने उठा लिया था। उसको जब आडेÞ हाथों लिया तो वो नेता बैकफुट पर आ गया। मजार पर मूर्ति रखे जाने के मामले से पल्ला झाड़ते हुए सफाई दी कि उसको इस मामले से कुछ लेना देना नहीं। उसको तो किसी ने कॉॅल कर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की बात कहकर बुलाया था। इस नेता को जब अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वह घुटनों पर आ गया। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इस नेता को रिलीफ मिल गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच जानकारी मिली है कि मजार में प्रतिमा प्रकरण को लेकर आदर्श कालोनी में रहने वाले कई लोग अचानक गायब हो गए हैं। माना जा रहा है कि कालोनी में पुलिस और एलआईयू की सरगर्मी एकाएक बढ़ जाने की वजह से ये लोग गायब हो गए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगला जा रहा है। माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते गुरूवार की रात करीब दस बजे कुछ लोगों ने रोहटा रोड स्थित पीर पर हनुमान जी की प्रतिमा रख दी थी। मजार पर ध्वज लगा दिया। घटना की जानकारी पुलिस को करीब चौबीस घंटे बाद शुक्रवार देर शाम हो सकी। इससे पहले शहर का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले बदरअली वहां हो कर आ चुके थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से भी शिकायत की है।