पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश फरार, लूट की गाड़ी जा रहे बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने लूटी गयी स्विफ्ट कार बरामद कर ली। 2 अप्रैल को चालक शैलेन्द्र भट्ट पुत्र विशम्बर भटट निवासी मौ0 शान्ति विहार मानिया कला जमालपुर लुधियाना थाना जमालपुर लुधियाना हाल पता – रेलवे कालोनी हरिद्वार थाना कोतवाली हरिद्वार उत्तराखण्ड की स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UK 08 TA 7283 रंग सफेद टैक्सी को हरिद्वार से हापुड के लिये चार लडकों ने बुक की थी । चारो लडके गाडी मे बैठकर हरिद्वार से हापुड के लिए चल दिये और जब वह खतौली के बाईपास पहुँचे तो उन चारो ने चालक को कब्जे मे लेकर उक्त गाडी को लूट लिया और चालक शैलेन्द्र भट्ट को बन्धक बनाकर लावड रोड पर ग्राम खेडी टप्पा के जंगल में बांधकर चालक की गाडी स्वीफ्ट डिजायर उपरोक्त व उसका मोबाईल फोन व 2500 रूपये लूट कर ले गये थे । जिसके सम्बन्ध में मुकदमा लिखा गया। जांच में . अतुल उर्फ मोटा पुत्र अमित उर्फ पप्पू निवासी ग्राम चिदौड़ी थाना इंचौली व . सनि काकरान पुत्र नगेन्द्र निवासी ग्राम पावली खूर्द थाना कंकरखेडा के नाम प्रकाश मे आये । शुक्रवार को मुखबीर खास द्वारा सूचना दी कि लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार से अतुल उर्फ मोटा पुत्र अमित उर्फ पप्पू व सनि काकरान किसी घटना को अंजाम देने के लिए दौराला सरधना मार्ग से कही जाने की फिराक मे है जिनके पास हथियार भी हैं। इस सूचना पर दरोगा सलीम अहमद मय हमराह फोर्स के दौराला सरधना रोड पर ग्राम मछरी के सामने बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग करने लगे। समय करीब 21.20 बजे एक स्वीफ्ट कार आती दिखाई दी जिस पर पीली नम्बर प्लेट लगी हुई थी जिसको टार्च की लाईट दिखाकर साइड मे रुकने का इशारा किया तो गाडी चालक द्वारा गाडी को मोडने के चक्कर मे पुलिया मे टकरा दिया गाडी चालक व उसके साथी द्वारा हम पुलिस वाले को जान से मारने की नियत से गोली चला दी और अधेरे का फायदा उठाकर गाडी छोडकर जंगल की ओर भाग गये हम पुलिस वालो द्वारा उन बदमाशो का पीछा किया गया एवम् जंगल मे कोम्बिंग की गयी तो जंगल व रात का समय होने के कारण हाथ नही आ सके । भागे हुये अभियुक्तगण आस – पास के थाने क्षेत्र के होने के कारण हम सभी पुलिस वालो द्वारा उन्हे पहचान लिया । जिनमे जो अभियुक्त गाडी चला रहा था उसकी पहचान 1. अतुल उर्फ मोटा व . सनि काकरान के रुप मे की गयी । लूटी गयी स्वीफ्ट डियाजर कार ग्राम मछरी के सामने पुलिस मुठभेड स्थल से बरामद की गयी है ।