पूर्व में रंगदारी मामले में माफी मांग चुका है भाजपा पार्षद व महिला के रेप मामले में जा चुका है जेल, फायरिंग मामले के आरोपी पार्षद रविन्द्र के करीबी हैं उठाए गए अंकुश पंडित व डागर
मेरठ/ निगम डिपो में फायरिंग मामले में वांछित तो की तलाश में गुरूवार की देर शाम भारी पुलिस फोर्स सरायकाजी पहुंच गयी। यहां से फायरिंग के आरोपी पार्षद रविन्द्र करीबी अंकुश पंड़ित व डागर को पुलिस ने उठाया और उठाते ही तेजी से पुलिस की गाड़ियां थाना नौचंदी की ओर दौड़ने लगीं। पुलिस की कार्रवाई से पूरे सरायकाजी में हल्ला मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते पुलिस अंकुश पंडित व डागर को लेकर दूर जा चुकी थी। बताया गया कि फायरिंग की घटना में अंकुश पंड़ित व डागर दोनों ही मौके पर मौजूद थे। अुकंश पंड़ित निवासी बागपत व उसका दोस्त डागर सैनी हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर चलाते हैं। फायरिंग मामले में जिन अन्य की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है उनमें रविन्द्र के दोस्त रविन्द्र नागर मुंदाफरा, चेतन, बंटी सरायकाजी ये दोनों ही शामिल हैं। पार्षद रविन्द्र पहले ही पुलिस के कब्जे में है। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। अंकुश पंड़ित व डागर सरायकाजी से उठा लिए गए हैं, बाकि की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। यह भी पता चला है कि रविन्द्र कल रात के ही पहाड़ों से पिकनिक मनाकर लौटे हैं।भावनपुर थाना के क्षेत्र के शिव शांति हॉस्पिटल के संचालक से रंगदारी मांगी थी । जिसके बाद फैसले में पैर पकड़कर माफी मांगी थी । जिसका वीडियो वायरल हुआ था । विवादों से पुराना नाता है इसका । सरायकाजी के पास एक शादी का बैंकिंट भी बनाया है , जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है ।
पहले जा चुके हैं जेल

रविन्द्र पार्षद की बात करें तो रंगदारी मांगने को लेकर उनका वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था। वीडियो में वह पांव पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहे थे। इसके अलावा एक महिला का वीडियो वायरल करने के मामले में on bail.
भाजपा पार्षद ने निगम ड्राइवर को मारी गोली
भाजपा ने संकट में छोड़ दिया साथ
टकराव की आशंका! डिपो पुलिस छावनी में तब्दील