मेरठ/नशे में धुत्त होकर सदर बाजार थाना के रोडवेज के सामने बाइक सवार किशोरों पर पिस्टल तान देने वाले पल्लवपुरम निवासी एक अधिवक्ता की पुलिस वालों ने जमकर खबर ली। नशे में धुत्त होकर कार से उतरकर अचानक बाइक सवार दो किशोरों पर सरेआम लाइसेंसी लोडेड पिस्टल तान देने वाले पेशे से अधिवक्ता बताए जा रहे इस शख्स से पहले उसकी पिस्टल कब्जायी। जब वह आपे से बाहर होने लगा तो उसको काबू पाने के लिए कई चांटे रसीद कर दिए और गाड़ी में डालकर थाना सदर बाजार ले गए। दरअसल हुआ यह कि इसकी गाड़ी से किशोरों की बाइक शायद छू गयी थी। इतनी सी बात पर पहले से नशे में टल्ली यह अधिवक्ता गाड़ी से उतरा और पिस्टल तान दी। पिस्टल तानते ही दोनों किशोर वहां से बाइक लेकर भाग गए। तो यह गाली गलौच करने लगा। उसी दौरान अचानक सीओ सदर की गाड़ी उस ओर राउंड पर आ गयी। स्टाफ ने देखते ही गाड़ी रोकी और इसको काबू में किया। हालांकि बगैर किसी लिखा पढ़ी माफी मांगने पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। चेतावनी देकर भेज दिया।
सदर के रोडवेज के सामने गाड़ी से बाइक छू जाने पर तान दी लोडेड पिस्टल, नशे में धुत्त वकील पडे पुलिस के चांटे
सारा कसूर पुलिस का, महज शांति भंग