मेरठ। कंकरखेड़ा थाना के रोहटा रोड इलाके में धर्मांतरण को लेकर हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किय। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए। हिन्दू संगठन के नेत सचिन सिरोही ने बताया कि रोहटा रोड इलाके में शुक्रवार को शनि मंदिर के सामने धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस इलाके में बीते कई दिनों से धर्मांतरण का कार्य बड़ी ही तेजी से किय जा रहा है। गरीब लोग ऐसा करने वालों के निशाने पर हैं। सचिन ने आरोप लगाया कि इसके लिए सेंट पीटर स्कूल का प्रबंधन और फादर तथा स्कूल सिस्टर जिम्मेदार हैं। इसको लेकर कंकरखेड़ा थाने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि इस इलाके में अरसे से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पुलिस उसको रोक नहीं पा रही है। कार्यकतार्ओं ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। थाने पहुंचने वालों में सचिन सिरोही के अलावा सर्वेश उपाध्याय, संजय सभरवाल, डॉ योगेंद्र योगी, दीपक सहदेव, शिवम त्रिपाठी, चैन सिंह बालियान, ब्रह्म सिंह फौजी, रोहित धनक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।