कैंपस में छात्रों पर चलीं पुलिस की लाठियां

kabir Sharma
5 Min Read


मेरठ/ मेडिकल थाना के एक चौकी इंचार्ज की बर्दी की गर्मी ने सीसीएसयू कैंपस में रविवार देर शाम बवाल कर दिया। वहां पुलिस वालों व छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की हो गयी। बाद में पुलिस वालों ने लाठीचार्ज कर दिया तो भगदड़ मच गयी। लाठीचार्ज की खबर जैसे ही कैंपस स्थित हॉस्टलों में पहुंची वहां से भी छात्र मंदिर पर पहुंच गए हालांकि तब तक पुलिस वाले एक छात्र के हिरासत में लेकर वहां से जा चुके थे। इस घटना को लेकर कैंपस में पुलिस के प्रति जबरदस्त रोष है।
मिली जानकारी के अनुसर रविवार की शाम को कैंपस स्थित मंदिर पर बीटेक के कुछ छात्र खडेÞ थे। इन छात्रों में हर्ष चिकारा नाम का भी छात्र शामिल था जो जिस्म से कुछ भारी है। ये सभी छात्र मंदिर के पास खडेÞ बातिया रहे थे। बताया जाता है कि उसी दौरान चौकी इंचार्ज सतीश वहां राउंडअप पर आ गए। उन्होंने सीधे अपनी बाइक मंदिर के पास खडेÞ छात्रों के पास ही रोकी। आरोप है कि आते ही उन्होंने हर्ष चिकारा से ही बोल दिया मोटे! यहां क्यों खड़ा है.. क्या कर रहा है.. चल हट यहां। चौकी इंचार्ज के ये शब्द वहां खडे दूसरे छात्रों को भी अखरे। छात्रों का कहना था कि वो सभी यहीं के स्टूडेंट हैं और शाम के वक्त कैंपस में खड़ा होना कोई अपराध नहीं हैं, जब पढ़ते ही पर हैं तो फिर जाएंगे कहां। बताया जाता है कि इन्हीं छात्रों के बीच एलएलएम का एक सीनियर छात्र भी मौजूद था, एलएलएम के इस छात्र ने चौकी इंचार्ज को उनकी वर्दी की गरिमा व सम्मान तथा कानून का पाठ पढ़ाने की कोशिश की तो यह बात चौकी इंचार्ज को अखर गयी। उन्होंने काल कर थाने से जीप व सिपाही बुूला लिए। बस फिर क्या था आते ही सिपाहियों ने भी चौकी इंचार्ज की तर्ज पर मंदिर पर खडेÞ छात्रों को हड़काना शुरू कर दिया। छात्र भी कहां पीछे हटने वाले थे वो भी पुलिस वालों से उलझ गए। धक्का मुक्की होने लगी तो पुलिस वालों ने छात्रों पर लाठियां तान दीं। वहां लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की लाठियां चलते ही भगदड़ मच गयी। एक छात्र को पुलिस वालों ने उठाकर जीप में डाल दिया। हालांकि बाद में उसको छोड़ दिया। पुलिस के रवैये को लेकर छात्रों में जबरदस्त नाराजगी है और इसकी शिकायत डीआईजी से करने की बात भी कही जा रही है।


मेरठ। परीक्षा प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना आतंकी संगठनों से किए जाने का घटनाक्रम जिसमें प्रश्न पत्र तैयार करानी वाली प्रोफेसर जो वीर रस के कवि हरिओम परिवार की करीबी रिश्तेदार भी हैं ने माफी मांग ली और उन्हें डिवार किए जाने का भी हुकूम सीसीएसयू प्रशासन ने सुना दिया, इस मामले के इतर दूसरा मामला कैंपस स्थित ऊदुर्Þ विभाग के अस्लम जमशेदपुरी की ओर से ईदमिलन समारोह और उसके निमंत्रण पत्र पर सीसीएसयू कुलपति समेत कई बतौर अतिथि के रूप में दर्शाया जाना साथ ही ऐन मौके पर सीसीएसयू प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का रद्द करा दिया जाना। इन दोनों घटनाक्रमों के निहितार्थ कुछ छात्र नेता जिनमें से कुछ ऐसे भी बताए जाते हैं जिन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। कैंपस में उनके आने पर पावंदी भी लगायी है ऐसे छात्र नेताओं के ईद मिलन रद्द कर दिए जाने को लेकर ऐसे छात्र नेताओं के निंदा करते हुए बयानों और ईद मिलन का कार्यक्रम रद्द करने का स्वागत करने वाले छात्र नेताओं के बयानों के बाद सब कुछ सही चल रहा है यह कहना मुनासिब नहीं होगा। प्रत्यक्ष भले ही सब शांत नजर आता हो, लेकिन दोनों ही घटनाक्रमों को लेकर कुछ ना कुछ तो ऐसा है जिसको कहा जा रहा है कि सुलग रहा है।

अब मेरठ में भी BGAUSS इलैक्ट्रिक स्कूटर

ईद मिलन को लेकर हंगामे के आसार

कोर्ट के आदेशों पर विवेचक भारी

हद हो गई बस इतनी सी बात पर ..

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes