बाहर वाली और घर वाली के चक्कर में जो फंसा वो वो फंसकर ही रह गया। बहार वाली घर वाली फंस गया बेचारा नौबत यहां तक आ गयी कि जहर तक खाना पड़ गया। कुछ ऐसा ही मेरठ में हुआ कहीं बहार वाली के चक्कर में घर वाली के जूते खाने पड़ गए कहीं घर वाली के चक्कर में जहर खाना पड़ गया और कहीं घर वाली को ही जहर दे दिया।
शौहर को बाहर वाली के साथ देखकर आपा खो दिया
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना के माधवपुरम इलाके में शौहर को बाहर वाली के साथ देखकर आपा खो दिया। शौहर और दूसरे समुदाय की उसकी प्रेमिका की महिला ने बुरी गत बना दी। पत्नी गुलफशा निवासी फाजलपुर कंकरखेड़ा ने बताय कि उसका शौहर आरिफ उसको छोड़कर काफी अरसे से बाहर वाली के साथ उसके घर पर रह रहा है। शुक्रवार को किसी ने गुलफशा को जब यह जानकारी दी तो गुस्से से उसने अपना आपा खो दिया और सीधे उस महिला के माधवपुरम स्थित मकान पर पहुंची। वहां उसका शौहर आरिफ बाहर वाली के साथ उसके घर में मौजूद था। महिला ने यह जब देखा तो उसने आपा खो दिया। वहां हंगामा कर दिया। अपने भाइयों को बुलाकर शौहर के हाथ पांव बांधवा दिए और सड़क पर ही जूतों से उसको जमकर पीटा। गुलफशा ने बाहर वाली को भी नहीं बख्शा उसकी भी जमकर पिटाई की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और थाना ले गयी।
पत्नी को दिया जहर

लोहिया नगर इलाके में दहेज की मांग पूरी ना होने पर शौहर व ससुराल वालों ने विवाहिता को जहर दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार ईसापुर निवासी कनीज हदी उर्फ बुश्र का निकाह दो साल पहले लोहिया नगर के अमन जैदी से हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ अरसे बाद बुशरा को अमन व उसके परिवार वालों ने दहेज के लिए सताना शुरू कर दिया। कुछ समय पहले उस पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया था। आरोप है कि इस बार दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर उसको जहर दे दिया। मारने का प्रयास किय गया गया है। जहर देने से जब उसकी हालत बिगड़ी तो ससुराल वाले अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पत्नी से विवाद जहरीला पदार्थ खाया

मेरठ, थाना देहली गेट क्षेत्र के जली कोठी में पति पत्नी के विवाद के चलते व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाया। हालत बिगड़ती देख परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत ज्यादा बिगड़ती देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। जली कोठी निवासी फैसल पुत्र फारुख का कई दिनों से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसकी शाम को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर वह अपने कमरे में गया,और जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया।
भाई व जीजा के साथ पत्नी को सोने को बोला