आबूलेन व्यापार संघ के संरक्षक सुरेश सज्जनहार ने प्रदीप गुप्ता का चुनाव बताया गैर कानूनी व असंवैधानिक करार

मेरठ। प्रदीप मुकुल व चितवन को सज्जनहार का झटका- आबूलेन व्यापार संघ के संरक्षक सुरेश सज्जनहार ने बुधवार को गणपति कांप्लैक्स में प्रदीप गुप्ता, मुकुल त्यागी व चितवन अरोरा के क्रमश: अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के चुनाव को गैरकानूनी व असंवैधानिक करार दिया है। उन्होंने प्रेस को जारी प्रेस नोट बताया कि बुधवार को कुछ व्यक्तियों ने स्वयं को व्यापार संघ का पदाधिकारी घोषित कर असंवैधानिक और भ्रामक कार्य किया है। आबूलेन व्यापार संघ इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि की कड़ी निंदा करता है और स्पष्ट खंडन करता है। आबूलेन व्यापार संघ का अधिकृत चुनाव कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है, जिसे मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल दास द्वारा विधिवत रूप से घोषित किया गया है। चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होगी। 17 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे, आबूलेन पर नवीन होटल के सामने स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। इसी समय से नामांकन पत्रों का वितरण भी प्रारंभ किया जाएगा। संघ के समस्त सदस्यों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार, झूठे दावे या अवैध गतिविधि से प्रभावित न हों। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखें और केवल आधिकारिक रूप से घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही चुनावी प्रक्रिया में भाग लें। अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर करें और ऐसे जिÞम्मेदार व सक्षम प्रतिनिधियों का चयन करें जो आने वाले समय में व्यापारियों की आवाज को मजबूती से उठा सकें और व्यापारियों के हक की लड़ाई को संगठित और प्रभावी ढंग से लड़ सकें।
कचहरी में बनेगी मल्टीपल पार्किंग