कोचिंग सेंटरों पर शिकंजे की तैयारी,
मेरठ/कोचिंग सेंटरों को लेकर लगातार मिल रही शिकायत और भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले में मिलने के बाद डीएम ने कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को माधवपुरम स्थित उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गयी कि शहर में अभी तक कितनी कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन चेक किया गया है और कितनी कोचिंग पर कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी दी जाए तथा सभी कोचिंग सेंटर का सत्यापन कराकर अवैध कोचिंग सेंटर को तुरंत बंद कराये। कोचिंग सेंटरों की वेंटीलेशन की जांच कराए ताकि अनहोनी की दशा में बच्चों को हादसों से बचाया जा सके। शहर में बहुत सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं। कितने कोचिंग सेंटरों के पास फायर एनओसी हैं। वहां हजारों बच्चे पढ़ रहे हैं, एनओसी को लेकर कोई जानकारी विभाग के पास नहीं। कोचिंग सेंटरों में आने वाले बच्चों की सही संख्या बताए व फीस की जानकारी सार्वजनिक हो। कितने कोचिंग सेंटरों के पास पार्किंग की व्यवस्था है। अंकित चौधरी ने आरोप लगाया कि तमाम कायदे कानून ताक पर रखकर चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में सौरभ पंडित, रिंकू वर्मा, शेखर चौधरी, अभिषेक जैन, अभिषेक निर्भान, लव गोयल, अंकुर भड़ाना, भी शामिल रहे।
@Back Home