नई दिल्ली/ मुंबई। प्रियंका चौपड़ अपनी बेटी और अपने सिंगर पति के साथ मौत मस्ती के मूड में नजर आ रही है। यह भारतीय अभिनेत्री बहुत जल्द ही हॉलीबुड की फिल्मों में भी नजर आएंगी। शायद कम ही लोगों को यह जानकारी होगी कि प्रियंका एक सेरोगेसी मदर है, लेकिन निक और प्रियंका चौपड़ा अपनी बेटी को बेहद प्यार करते हैं। वो हर पल अपनी बेटी को लेकर एक्साइडिड रहते हैं। अमेरिका के न्यूयाॅक सिटी में प्रियंका व निक जोन अपनी प्यारी सी बेटी के साथ एक रेस्टाेरेंट में नजर आ रहे हैं। अपनी बेटी की कुछ शरारत भरी फोटो प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड की हैं। इन फोटो में प्रियंका ने अपनी बेटी मालती एक फोटो जिसमें मालती मेकअप कर रही है वो भी इस्टाग्राम पर अपलोड की है। इसके अलावा मालती कुछ छोटे बच्चों के साथ नजर आ रही है हालांकि उसका हाथ प्रियंका ने थामा हुआ है। प्रियंका अक्सर मालती की शैतानी भरी फोटो अपलोड करती हैं। अब प्रियंका के बारे में आपको बता दे कि उनके माता पिता आर्मी में डाक्टर थे रविवार को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों फैमिली टाइम का पूरा मजा ले रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं, जिसमें वह अपने पति निक जोनास, बेटी मालती मैरी और कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं।
आपको एक बात और याद दिला दें कि बीते 5 जून को हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें खास अंदाज़ में बधाई दी। देसी गर्ल ने हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर कर प्यार भरा मेसेज लिखा। प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एंजेलिना की एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू द एटरनल क्वीन’.एंजेलिना जोली की बात करें तो उन्होंने 1982 से लेकर अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर, मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ, साल्ट, मेलफिसेंट, वांटेड और कुंग फू पांडा जैसी फेमस फिल्में। वो सिर्फ शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और ह्यूमैनिटेरियन (मानवता की सेवा करने वाली) भी हैं। उन्होंने इन द लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी, अनब्रोकन, और फर्स्ट दे किल्ड माई फादर जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. एंजेलिना को उनके काम के लिए कई बड़े अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं – एक ऑस्कर, तीन गोल्डन ग्लोब्स और दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स भी मिले हैं।
प्रियंंका की कुछ शानदार तस्वीरों का उठाएं लुफ्त







दीपिका के स्पोर्ट में कई सितारे
अखिल ने क्यों की को-स्टार शादी