नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सबसे कम उम्र की समाजवादी सांसद प्रिया सरोज की सगाई आइपीएल के तूफानी बल्लेबाज रिंकू से 8 जून को लखनऊ में होगी । और इसी साल नंवबर में दोनों शादी के गठबंधन में बंधने जा रहे हैं। पारंपरिक रीति रिवाज से वाराणसी के होटल ताज में विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें राजनीति, खेल, फिल्म और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि विवाह समारोह पूरी तरह पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 जून को लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित होगी. वहीं, शादी का कार्यक्रम 18 नवंबर को वाराणसी स्थित सात सितारा होटल ताज में होगा। जानकारी के अनुसार, प्रिया और रिंकू की मुलाकात एक पारिवारिक जान-पहचान के माध्यम से हुई थी। बाद में दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ते को आगे बढ़ाया गया। प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में हुआ। वह राजनीतिज्ञ व पेशे से वकील भी हैं। वह देश की संसद में सबसे कम म्र की सांसद हैं और उनके पिता तूफानी सरोज भी वर्तमान में विधायक हैं। उनकी शिक्षा नई दिल्ली में हुई है। पढाई में प्रिया बहुत तेज थीं।
हाईकोर्ट सीएम व डीजी सख्त फिर भी…
कंगना आयी शर्मिष्ठा के बचाव में