वामन भगवान मंदिर सदर से शोभायात्रा, मेरठ। सदर स्थित श्री वामन भगवान मंदिर सदर से 65 वी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर समिति के अंकित मनु ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता व कैंट बोर्ड के पूर्व मैंबर भाजपा नेता अनिल जैन रहे। शोभायात्रा लगभग 18 झांकी बैंड नफीरी ताशा इत्यादि शामिल थे। श्री वामन भगवान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सदर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों से होती हुई मध्य रात्रि में श्री वामन भगवान मंदिर पर संपन्न हुई ।
शोभायात्रा में मेरठ के बैंड के साथ भारत की सुप्रसिद्ध नफीरी राया (मथुरा) भी शामिल हुई जिसकी प्रस्तुति (बांके बिहार कजरारे मोटे तेरे नयन) से क्षेत्र का माहौल अति आनंदित एवं भक्तिमय हो गया ।
शोभा यात्रा में मान्यता के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में श्री वामन भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ पर सवार होकर निकले रथ के पूजन करता के रूप में राहुल अग्रवाल व प्रसाद सेवा राजीव कंसल की रही। मार्ग में अनेक स्थान पर पुष्प वर्षा एवं आरती कर स्वागत किया। शोभायात्रा में प्रथम बार बाबा महाकाल का भव्य डोला झांकी के रूप में शामिल हुआ। इसका उद्घाटन शिल्पा शर्मा ( दीदी खाटू श्याम वाली नन्द वाटिका ) ने किया
शोभायात्रा में यमुना जी के अंदर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उपरांत वासुदेव जी मथुरा कंस की कारागार से नंदबाबा के महल में ले जाने की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में अतिथिगण के रूप में अरुण वशिष्ठ, अजय गुप्ता अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ, दलजीत सिंह, पवन मित्तल, कमल ठाकुर, सुरेश जैन ऋतुराज के अलावा उद्घाटनकर्ता मुकेश अग्रवाल विनोद अग्रवाल व मुख्य अतिथि अनिल जैन (पूर्व सभासद छावनी परिषद), सुधीर रस्तोगी,जुगल किशोर गर्ग रहे। संचालन सनातन धर्म युवक सभा सदर के तत्वाधान में हुआ। इसमें अंकित मनु, सचिन जैन, सेतु, अमित गोयल,रोहित बंसल, विशाल कंसल का सहयोग रहा। इनके अलावा सुधीर गोयल, रविंद्र जैन, समीर खुराना, सुधीर रस्तोगी, अश्वनी कंसल, गौरव बंसल, गौरव गुप्ता, गौरव जैन, अनूप चंद जैन, आकाश जैन भी मौजूद रहे।