पंजाबी समाज ने बांटे गरीबों को कंबल,
मेरठ। शहर के कई इलाकों में गुरूवार को पंजाबी समाज ने खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीबों के कंबल बांटे। आयोजन कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट विपिन सोढ़ी की पहल पर किया गया। विपिन सोढी ने बताया कि रोटरी क्लब मेरठ कैंट पंजाबी समाज की ओर से 101कंबल व गरम कपड़े वितरण किए गए। ये सभी कंबल गरीब व विकलांगों को बांटे गए। इस कार्य में विपिन सोढ़ी, अमोल गंभीर, बीबी गुप्ता, विजय नंदा, राजेश मित्तल, सपन सोढ़ी, एमएम रामदास, नीरज नारंग, मुकेश तनेजा, सुनील अरोड़ा, नवल अरोड़ा, संदीप मोखा, प्रिंस नैयर, गौरव दत्ता, रामबाबू, सुनील पाली, देवेंद्र सेठी, संजीव सरीन, पंकज वाधवा, राजू वाधवा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।