पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों की हुंकार, नौचंदी स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को भारी संख्या में जुटे टीचरों ने मेरठ की धरा से 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति की तर्ज पर आज पुरानी पेंशन के लिए क्रांति का एलान किया। दरअसल उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर यहां भी भारी संख्या में जनपद भर से टीचर बीएसए कार्यालय पर धरना देने को पहुंचे थे। अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में दिए गए धरने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार, संरक्षक सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष जाकिर अली, संयुक्त मंत्री अनुज कुमार शर्मा व मंत्री डा. सविता शर्मा के अलावा सैकडों शिक्षक जुटे थे। बीएसए कार्यालय पर धरना देकर सभा की। जानलेवा गर्मी और उमस की परवाह किए बगैर तमाम शिक्षक जिनमें भारी संख्या में महिला टीचर भी शामिल रहीं, धरना स्थल पर डटी रहीं। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगें सरकार शीघ्र ही पूरी करें। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करने वाले शिक्षक नेताओं ने सबसे ज्यादा जोर पुरानी पेंशन बहाली पर दिया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली उनकी प्रमुख मांग है। इसके अलावा राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेश सुविधा, दस लाख का सामुहिक बीमा, केंद्र सरकार की भांति 1 अप्रैल 2005 से पूर्व चयनित ऐसे शिक्ष्ज्ञक जिनकी नियुक्ति अथवा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 1 अपैल 2005 के पश्चात की है उन्हें पुरानी पेंशन से लाभान्वित किया जाए। परिषदीय विद्यालय के बच्चों की आयु को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक परिषद की भांति 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालय समय प्रात साढे सात से दोपहर साढे बारह बजे तक किया जाए। धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश तौमर ने की तथा संचालन शैलेन्द्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष ने किया। दोपहर दो बजे तक धरना दिया गया। उसके बाद जब बारी ज्ञापन देने की आयी तो ज्ञापन लेने के लिए बीएसए आशा चौधरी स्वयं धरना दे रहे शिक्षकों के बीच पहुंच गयीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की भावना से शासन को अवगत करा दिया जाएगा। सभा को संजय कुमार, कपिल तोमर, दीपक तिवारी, सतेन्द्र कुमार, कुंदन सिंह, मनु काकरान, अरूण कुमार, प्रदीप पूनिया, सतीश चौहान, कृष्ण चौधरी, मंगल सिंह, कुलदीप चौधरी, मदन भारद्वाज, वसीम, धर्मवीर सिंह, योगेन्द्र कुमार, श्यौवीर सिंह, नितिन शर्मा, वीरेन्द्र कुमार, संजीव विश्नोई, सुखेन्द्र शर्मा, अरूण कुमार, गौरव चौधरी, भूपेन्द्र मलिक, सुधीश वर्मा, राधे श्याम, शमीम गौड ने भी संबोधित किया।