राधा गोविंद मेरठ मंडप एसो. की बैठक

राधा गोविंद मेरठ मंडप एसो. की बैठक
Share

राधा गोविंद मेरठ मंडप एसो. की बैठक,

मेरठ मंडप एसोसिएशन की बैठक का आयोजन राधा गोविंद मंडाप गढ़ रोड पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता मनोज गुप्ता ने की व संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया ।
महामंत्री विपुल सिंघल ने मेरठ मंडप एसोसिएशन के इस कार्यकाल में संगठन द्वारा की गई उपलब्धियां के बारे में बताया। किस प्रकार मंडप स्वामियों के सुख-दुख में संस्था खड़ी रही तथा अनेकों प्रकार की मुसीबत में किस प्रकार प्रशासन के सहयोग से मंडप स्वामियों पर किसी भी कठिनाई को नहीं आने दिया सभी का जिक्र किया। मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने इस कार्यकाल की समाप्ति का ऐलान करते हुए चुनाव की घोषणा की, चुनाव अधिकारी सुभाष अग्रवाल व रानू सत्संगी तथा सह चुनाव अधिकारी अपार मेहरा को नियुक्त किया । 15 फरवरी तक सभी मंडप स्वामियों को चुनाव में भाग लेने के लिए अपना बकाया शुल्क जमा करने की तारीख तय की गई । होली उपरांत चुनाव कराए जाएंगे । श्री कृष्ण गुप्ता के सुझाव को आमसभा में मान्यता देते हुए तय किया गया की मंडप स्वामी ही चुनाव में भाग ले सकता है, किराए पर चलने वाले संचालक वोट देने के अधिकारी होंगे।
सभा के अंत में हाल ही में मेरठ मंडप एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य स्व० सुधीर प्रेमी व स्व०बाबूलाल गुप्ता जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।  इस मौके पर सुबोध गुप्ता , रामकुमार गुप्ता , अनुज मित्तल , एम एस जैन, सतीश मांगा, गिरीश मित्तल, चिराग गुप्ता, समर अलवी, आशीष बंसल, आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में मंडप स्वामी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *