गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी सुषमा गुप्ता के आवास पर ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय मां तुलसी पीठ ज्ञान गुदड़ी के पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्री तुलसीजी महाराज श्रीधाम वृंदावन प्रवास के लिए गुलमोहर सोसाइटी पधारे। इस मौके पर उन्होंने राधा नाम संकीर्तन किया। साथ ही बांके बिहारी कॉरिडोर पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कोई बीच का रास्ता निकालने की अपील की।
बांके गबिहारी वृंदावन मंदिर कॉरिडोर पर बीच का रास्ता निकाले सरकार- श्री श्री तुलसीजी महाराज, -गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में किया राधा नाम संकीर्तन
श्री श्री तुलसीजी महाराज ने राधा नाम संकीर्तन के बाद राधा नाम महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि तीनों लोकों के स्वामी योगीराज श्रीकृष्ण जिनके आधीन हैं ऐसी हमारी राधा रानी सरकार हैं। राधारानी की भक्ति करके श्रीकृष्ण को पाना और भी आसान हो जाता है। किशोरी जू अपने भक्तों के प्रति बड़ी दयालु हैं। इसके बाद उन्होंने बांके बिहारी वृंदावन मंदिर कॉरिडोर को लेकर कहा कि वह भी चाहते हैं कि व्यवस्थाएं सुधरें लेकिन सरकार कोई बीच का रास्ता अवश्य निकाले। सबसे ज्यादा दिक्कत सरकार जिस न्यास को बनाने के लिए कह रही है उससे उत्पन्न हो रही है। सदियों से जो गुसाईं ठाकुर जी को प्राणों से अधिक प्यार करते हुए उनकी सेवा में लगे रहते हैं उनके प्रति भी सरकार को सोचना चाहिए। जब यमुना जी बिल्कुल ठाकुर जी के मन्दिर के निकट बहती थीं तब भी नौकाओं के माध्यम से ठाकुर जी का भोग प्रसादी आदि की व्यवस्था गुसाईं करते थे। इस मौके पर कृष्ण भक्त गौरव बंसल अनुजा बंसल, सुषमा गुप्ता, आभा वर्मा आदि मौजूद रहे।