राहगीरों के लिए लगाई प्याऊ, डी ए वी इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के स्काउट गाइड छात्र छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स द्वारा दो दिवसीय शीतल जल शिविर का अयोजन शिव चौक कंकरखेड़ा पर किया। शिविर का शुभारंभ श्री नीरज मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ मेरठ,श्री अनुज सिंघल, अध्यक्ष सुरजकुण्ड व्यापार संघ,श्री मनजीत सिंह कोछड़ पूर्व सभासद और प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया।प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर दो दिन चलेगा। जिसमे रूह अफजा का मीठा जल राहगीरों को पिलाया जायेगा। शिविर में शिफ्ट अनुसार स्कूल के सभी छात्र छात्राएं सहयोग करेंगे । शिविर का निरीक्षण श्रीमती रेखा शर्मा जिला मुख्यआयुक्त, श्रीमती पूनम शर्मा, डी ओ सी गाइड मेरठ द्वारा किया गया। शिविर में मुख्य रूप से श्रीमती सरला चौधरी प्रधानाचार्या किसान कन्या इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा, डॉक्टर मंजू सिंह प्रधानाचार्या किसान इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा, श्री के के गुप्ता पेंट वाले, श्रीमती नम्रता शर्मा,सुबोध कुमार, डॉक्टर संजय वर्मा, श्रीमती अनुराधा,श्रीमती अंजू, श्री युद्धिस्ठर शर्मा,श्री प्रदीप यादव,श्री राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।