पुलिस का विरोध, जमकर हंगामा और मारपीट, सोतीगंज से सलमान के शूटर मुल्ला को उठाया, मारपीट मामले में अदालत से जारी हुए थे गैरजमानती वारंट, कुछ समय पहले ही किन्नर सोनाली हत्या कांड में जेल से जमानत पर आया है बाहर
मेरठ/ थाना सदर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को सोतीगंज से शातिर सलमान गैंग के शूटर मुल्ला कामरान को उठा लिया। इसको लेकर जमकर हंगामा व मारपीट हुई। पुलिस वालों को मुल्ला कामरान के परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन पुलिस उसके बाद भी मुल्ला कामरान को घसीटती हुई थाना सदर बाजार ले आयी। वहां उसका भाई इमरान भी पहुंच गया। उसने हंगामा किया तो पुलिस ने उसको फिट कर दिया। दरअसल सलमान गैंग का शूटर बताए जाने वाले मुल्ला कामरान के खिलाफ अदालत से गैरजमानती वारंट जारी हुए हैं।
किन्नर हत्या कांड में गया था जेल

सलमान का यह शूटर साल 2014 में जेल चुंगी के समीप अंजाम दिए गए किन्नर सोनाली हत्या कांड में जेल गया था। किन्नर सोनली जिला कारागार से किसी से मिलाई कर वापस लौट रही थीं, उसी दौरान जेल चुंगी के समीप गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी गयी। किन्नर सोनाली हत्या कांड में पुलिस ने मुल्ला कामरान को भी जेल भेजा था। हालांकि परिजनों का आरोप है कि सलमान ने रंजिशन अपने गैंग के गुर्गों से कामरान का नाम पुलिस के सामने लेने को कहा था और उन्होंने वैसा ही किया भी। यह कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। मुल्ला कामरान के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। बताया है कि साल 2014 में सोतीगंज के रहने वाले बंटी सरदार पक्ष से झगड़ा हुआ था। जो बाद में बड़े विवाद में बदल गया। आरोप है कि मुल्ला कामरान पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था और फरार हो गए थे। उस झगडेÞ में मुल्ला कामरान नामजद हुआ था। इसके अलावा कई अन्य भी नामजद किए गए थे उन सभी ने तो अपनी जमानत करा ली थी, लेकिन सोनाली किन्नर हत्या कांड में जेल जाने की वजह से मुल्ला कामरान ने कोर्ट की तारीखों पर नहीं पहुंच सका। जिसके बाद उसके खिलाफ अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिए। उसे कोर्ट में पेश किया गया हालांकि वहां से जमानत मिल गयी। मुल्ला कामरान की गिनती जेल में बंद सोतीगंज के सुहेल शीला के करीबियों में होती है।
मस्जिदों पर भारी पुलिस फोर्स ड्रोन से निगरानी
सदर क्षेत्र में धारदार हथियार चले