राजेन्द्र ने बतायी चित्र बनाने की विधि, मेरठ। राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ, संस्कृति विभाग संस्कार भारती मेरठ महानगर मेरठ एवं इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में चल रही ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2023 के अंतर्गत गुरूवार को पश्चिम यूपी के प्रसिद्ध महाविद्यालय मेरठ कॉलेज के वरिष्ठ कलाकार डॉ० राजेंद्र जी द्वारा क्रिएटिव लैंडस्केप का डेमोंसट्रेशन दिया गया। वरिष्ठ कलाकार राजेंद्र जी द्वारा छात्र-छात्राओं को लैंडस्केप बनाने की बारीकियों को विस्तार से समझाया। विद्यार्थियों को सभी रंगों के विषय में जानकारी दी गई एवं विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी कलाकार द्वारा किया गया। रंगों से खेलती तूलिका व नाइफ ने कैनवास को रंगों से सराबोर किया एवं सभागार को रंगमय बना दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० अनीता राठी द्वारा अतिथि कलाकार को पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ० दिशा दिनेश द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की छात्राओं में तुबा समरीन प्रीति, विशाखा, निदा, प्राची, बुशरा, आयशा, लक्ष्मी, विप्रा नंदिनी एवं जितेंद्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा।