राजेश सेठी का संस्कार शिविर यज्ञ, मेरठ में आर्य समाज थापरनगर में चल रहे बाल संस्कार शिविर में यज्ञ राजेश सेठी के ब्रह्मत्व में बालक बालिकाओं द्वारा अत्यंत श्रद्धा से किया गया। जिसमें बच्चों ने अत्यंत श्रद्धा से भाग लिया। राजेश सेठी ने यज्ञ के महत्व एवं उपयोगिता से अवगत कराया तथा उन्हें आचमन की प्रक्रिया के संबध में अवगत कराया। अपर्णा अग्रवाल ने अनुलोम विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम का तथा सूर्य नमस्कार एवं ताड़ासन का अभ्यास कराया। तथा बताया की प्राणायाम से मन को एकाग्रचित अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ा सकते हैं ।प्रीति सेठी ने भजन सुना कर ईश्वर की भक्ति का महत्व बताया। बच्चों को महापुरुषों के जीवन के प्रसंग सुनाकर उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। सानवी आनन्द, आरोही,रुद्र, अनिमेष उपस्थित रहे।कृष्ण कुमार वर्मा,लालबहादुर का सहयोग रहा।