राजीव गांधी को किया नमन, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वी जयन्ती पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने अनेक कार्यक्रम आयोजित कर उनके बताये रास्ते पर चलेने कि सौगंध ली । संगठन के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी के सयोजन में ब्लॉक कार्यालयों, नगर पंचायतों, वार्ड स्तर पर वरक्षारोपरण कार्यक्रम आयोजित किये गये। कांग्रेस कार्यालय बुढाना गेट पर विचार गोष्ठी व पौधरोपण किया गया। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 18 वर्ष के युवा को मताधिकार लागू कर देश युवा वर्ग के उथान के लिये क्रांतिकारी कदम की शुरुआत की। शहर अध्यक्ष जाहिद अन्सारी ने कहा कि राजीव जी ने भारत मे संचार क्रांति लाकर देश के उथान की और अग्रसर कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि पूरा देश आज के दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाता है। इस के बाद कार्यालय पर पौधे लगाये गये। इस अवसर पर प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, मनजीत कोछड़, डॉ इकबाल, महेन्द्र गुजर्र,इकराम पहलवान,रोबिन नाथ गोलू,सलीम पठान,राकेश मिश्रा,दीपक शर्मा, हरीश त्यागी,सुधीर कान्त शर्मा, तेजपालसिंह, रामसिंह, अनिल प्रेमी,सुएब साबरी, अत्ता लल्ला, यासर सेफी, नईम राणा, रमाकांत शर्मा, आदि उपस्थित थे। चौधरी यशपाल ने लगायी भाजपा को फटकार:- मेरठ के वरिष्ठ कांग्रेसी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह ने युवाओं के प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि श्री राजीव गांधी जी ने भारत में कंप्यूटर व संचार क्रांति की नींव रख आधुनिक भारत का सपना साकार किया। राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दिया गया योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर ऊंगली उठाने वालों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी होना हर एक किसी के बूते की बात नहीं है। उसके लिए जिस्म पर बारूद झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पर जो ऊंगली उठाते हैं, वो सब बौनी सोच के लोग हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों की बुद्धि पर उन्हें बहुत ही तरस भी आता है।