राजस्थान में कितने पानी में रालोद

राजस्थान में कितने पानी में रालोद
Share

राजस्थान में कितने पानी में रालोद, यह तय करने या भांपने के रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह जुट गए हैं। देश के किसनों की यह बड़ी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बेहद गंभीर है। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मददे नजर  रालोद ने राजस्थान को 6 क्षेत्रों में बांटा है। वहीं हर क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रभारी, सहप्रभारी की नियुक्ति भी कर दी है। यूपी के नेताओं के चेहरों के सहारे रालोद राजस्थान में नल चलाने की कोशिश में हैं।

6 क्षेत्र, 33 जिलों में बांटा राजस्थान

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने अपने किसान वोट बैं के के बूते पूरे  राजस्थान को चुनाव के लिए 6 क्षेत्रों में बांटकर चुनावी कार्ययोजना बनाई है। 6 क्षेत्रों में ब्रज, मारवाड़, मेवाड़, हाड़ौती मध्य राजस्थान और थार क्षेत्र में पूरे प्रदेश को बांट दिया है। हर क्षेत्र के लिए एक प्रभारी और सहप्रभारी की नियुक्ति भी की गई है। इसमें अधिकांश चेहरे पश्चिमी यूपी के वो नेता हैं जो लंबे समय से पार्टी में सक्रिय रहे हैं। इसके चलते जो दायित्व सौंपे गए हैं उनकी सूची नीचे दी जा रही है।

1 ब्रज क्षेत्र- भरतपुर, धौलपुर, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर
2 मारवाड़- जोधपुर, नागौर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर
3 मेवाड़- उदयपुर, चित्तोड़गड़, प्रतापगढ़, सरोही, बांसवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर
4 मध्य राजस्थान- जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा
5 धार- सीकर, झुंझनू, चुरु, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर
6 हाड़ौती- कोटा, बूंदी, बारा, झालावाड़

ये हैं क्षेत्रों में प्रभारी, सहप्रभारी
1 ब्रज क्षेत्र में डॉ. अजय तोमर प्रभारी, चंदन चौहान सहप्रभारी
2 मारवाड़ क्षेत्र में दिलनवाज खान प्रभारी, नरेंद्र सिंह खजूरी सहप्रभारी
3 मेवाड़ क्षेत्र में शिवकरन सिंह प्रभारी, अनिल कुमार सहप्रभारी
4 मध्य राजस्थान में भगवती प्रसाद प्रभारी, सहप्रभारी प्रसन्न चौधरी को बनाया है।
5 धार क्षेत्र में गजराज सिंह प्रभारी और गुड्‌डू चौधरी सहप्रभारी
6 हाड़ौती में सुदेश शर्मा प्रभारी और मेरठ सिवालखास से सपा नेता विधायक गुलाम मोहम्मद सहप्रभारी रहेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *