राज्यमंत्री व DM-SSP ने सुनी समस्याएं

राज्यमंत्री व DM-SSP ने सुनी समस्याएं
Share

राज्यमंत्री व DM-SSP ने सुनी समस्याएं, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मेरठ के मवाना में तहसील समाधान दिवस के मौके पर मेरठ जनपद के जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के संग आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जो भी फरियादी आए राज्यमंत्री दिनेश खटिक ने डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सजवाण के साथ प्रयास किया कि मौके पर ही त्वरित तरीके से उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव के अलावा डीएम तथा एसएसपी सरीखे जनपद के दोनों बड़े अधिकारियों द्वारा समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई से तमाम फरियादी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने इस मौके पर डीएम व एसएसपी की सराहना की। डीएम व एसएसपी सरीखे अधिकारी जब समाधान दिवस में कोई बात कहते हैं तो मातहतों को उस पर अमल करना व कार्रवाई करना जरूरी हो जाता है। सभी फरियादी डीएम व एसएसपी के कार्यशैली से बेहद प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि दोनों ही अधिकारी गरीबों के हमदर्द हैं।

एसएसपी ने दिया भरोसा

एक युवती शनिवार को कप्तान से मिलने पहुंची।  एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसके मूकबधिर भाई यश शर्मा से शिवा नामक व्यक्ति ने 28 जून को बेवजह मारपीट कर दी। इसके बाद युवती ने भाई से मारपीट की शिकायत मवाना थाने में की मगर पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। इसके बाद 30 जून को फिर दबंगों ने भाई को तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दे दी। लेकिन पुलिस ने अभी तक घटना पर एक्शन नहीं लिया है। युवती ने कहा कि पुलिस ने अब तक अपराधियों को पकड़ने का प्रयास भी नहीं किया है, और वो लगातार युवती के भाई को धमका रहे हैं। दरोगा धर्मेंद्र और संदीप से उसने अपने भाई पर शिवा द्वारा हमला किया जाने की शिकायत की थी। इन लोगों ने शिकायत पर एक्शन लेने के बजाय युवती के साथ गलत व्यवहार भी किया। युवती ने कप्तान से भाई की सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *