राख में शोलों की तलाश

राख में शोलों की तलाश
Share

राख में शोलों की तलाश, संयुक्त व्यापार संघ की राजनीति एक बार फिर से गरमाने के प्रयास किए जा रहे हैं या यूं कहें कि सर्द मौसम में व्यापारी राजनीति की अरसे से ठंड़ी पड़ी राजनीति में सर्द शोलों की तलाश की जा रही है। दरअसल इसकी शुरूआत शहर के व्यापारी नेता विपुल सिंहल सात फेरे द्वारा उठाए गए कुछ सवालों के बाद हुई। ये सवाल जय गुप्ता व नवीन गुप्ता वाले संयुक्त व्यापार संघ से कार्यालय व चंदे को लेकर पूछे गए थे। विपुल सिंहल ने हिसाब किताब मांग लिया था। जिसका साइड इफैक्ट नवीन गुप्ता एंड कंपनी पर नजर आया।  संघ कार्यसमिति की एक बैठक संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रांड औरा बैंकेट हाल पर संपन्न हुई। संचालन संजय जैन महामंत्री ने किया। कोषाध्यक्ष सतीश जैन ने गत तीन वर्षो का आय व्यय का विवरण कार्यसमिति सदस्यों के सम्मुख रखा। सर्व सम्मति से आय व्यय का विवरण पारित किया। महामंत्री संजय जैन ने 16 नई संस्थाओं के आवेदन सदस्यता के लिए सभा के सम्मुख रखे ,जिनको सदस्यता देने की स्वीकृति दी गई।  चुनाव कराने हेतु महेश सिंघल,मनोज अग्रवाल व विनोद गोयल के नाम का प्रस्ताव रखा। सर्व सम्मति से उक्त तीनों नाम का पैनल चुनाव अधिकारी के रूप में रखा गया।  नवीन गुप्ता ने नगर निगम चुनाव की तिथियों की घोषणा के आधार पर व्यापार संघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने की बात कही । नवीन गुप्ता द्वारा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसी द्वारा नई सड़क स्थित भूखण्ड पर सर्राफ व्यापार स्थापित किए जाने की मांग का समर्थन करते हुए नगर आयुक्त से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।उन्होंने व्यापारी एकता पर बल देते हुए संयुक्त व्यापार संघ को मजबूत करने के लिए सभी व्यापारी नेताओ से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।बैठक में संघ पदाधिकारियों के साथ साथ 225 कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल संजीव रस्तोगी सरदार नरेंद्र सिंह करनैल गौरव शर्मा संगठन मंत्री आशु रस्तोगी मंत्री अनुज सिंघल मनीष शर्मा सुनील वर्मा सुमित ग्रोवर मीडिया प्रभारी अमित बंसल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *